Power Cut: कानपुर में बिजली कटौती पर चढ़ा सियासी रंग, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने केस्को एमडी से की मुलाकात, जानिए क्या रखी मांग
Kanpur News: मुलाकात के दौरान उन्होंने मुस्लिम बहुल इलाकों में अघोषित बिजली कटौती से निजात दिलाने की मांग की. केस्को एमडी सैमुअल पॉल ने बताया कि कई जगहों पर बिजली तार जर्जर हो चुके हैं.
UP News: कानपुर में भीषण गर्मी के बीच बेतहाशा बिजली कटौती ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है. दिन भर काम करने के बाद घर लौटने वाले रात में चैन से सो नहीं पा रहे हैं. घंटों बिजली कटौती का कारण कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी यानी केस्को इंटरनल फॉल्ट और लोड का असंतुलित होना बता रही है. बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोगों में विभाग के प्रति काफी गुस्सा है. जिलाध्यक्ष कांग्रेस नौशाद आलम मंसूरी ने आज समर्थकों के साथ केस्को एमडी सैमुअल पॉल से दफ्तर में मुलाकात की.
कानपुर में अघोषित बिजली कटौती से त्राहिमाम
मुलाकात के दौरान उन्होंने मुस्लिम बहुल इलाकों में अघोषित बिजली कटौती से निजात दिलाने की मांग की. केस्को एमडी सैमुअल पॉल ने बताया कि कई जगहों पर बिजली तार जर्जर हो चुके हैं. फॉल्ट को ठीक करने के लिए रोस्टिंग करनी पड़ रही है. इसलिए बिजली कटौती की जा रही है. कर्मचारी बिजली तारों को ठीक करने के लिए दिन रात लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि शहर में 7000 ट्रांसफार्मर हैं. अनयिमित सप्लाई के बीच केस्को ने बिजली चोरों और कटियाबाजों के खिलाफ अभियान भी छेड़ दिया है.
केस्को एमडी से कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने की ये मांग
केस्को कटिया बाजों को पकड़ने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ले रही है. ड्रोन कैमरे के जरिए कटियाबाजों और बिजली चोरों को चिह्नित किया जा रहा है. बिजली चोरों और कटियाबाजों के खिलाफ केस्को प्रबंधन सख्त कार्रवाई करने जा रहा है. कांग्रेस के नेताओं ने केस्को प्रबंधन की कार्रवाई को सराहा. आसमान से आग बरस रही आग के बीच बिजली की घंटों कटौती ने लोगों की हालत खराब कर रखी है. जनता त्राहिमाम कर रही है और केस्को अधिकारियों का अलग तर्क है. केस्को प्रबंधन का दावा है कि फॉल्ट होने की स्थिति में जल्द से जल्द ठीक कराने की व्यवस्था को सुचारू किया जा रहा है. हकीकत है कि शहर के कई इलाके घंटों बिजली कटौती झेलने को मजबूर हैं.