Kanpur News: देश की रक्षा करने वाले जवानों की सुरक्षा को मद्दे नजर रखते हुए भारत सरकार की ऑर्डिनेंस इक्यूपमेंट फैक्ट्री ने देश की पहले सबसे हल्की और मजबूत बुलेट प्रूफ जैकेट तैयार की है. जो देश की पुलिस आम फोर्स को ध्यान में रखकर बनाई गई है. जो कई तरह वेपन की बुलेट को झेलने की क्षमता रखती है. देश के प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत की तर्ज पर इसे तैयार किया गया है. इसे भाभा कवच का उन्नत रूप माना जा रहा है.
कानपुर की ऑर्डिनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री में बान देश की सबसे चोटी बोर हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट देश की पुलिस को करेगी सशक्त, कानपुर में बनी ये अनोखी और सबसे छोटी जैकेट को सबसे पहले केरल पुलिस को सौंपी गई गई. जिसमे 170 बुलेट प्रूफ जैकेट शामिल है. केरला पुलिस की ओर से इस जैकेट के सैंपल को पसंद भी किया गया साथ ही इसकी क्षमता और इसकी क्वालिटी पर भी कई दिनों तक रिसर्च की जा थाई थी और ये जैकेट खासकर पुलिस टीम के लिए तैयार की गई हैं.
क्या है इस जैकेट में खास
कानपुर में बनी देश की सबसे छोटी और हल्की जैकेट ,जिसका वजन लगभग 6.5 किलोग्राम है. वहीं ई कीमत 84 हजार बताई जा रही है. इस जैकेट की खास बात ये है कि इसमें एके 47 ,एसएलआर ,पिस्टल जैसे बंदूक की गोलियां भी इसे भेद नहीं सकती. यहां तक की अगर कोई शख्स एक ही जगह पर इस जैकेट में 6 गोलियां मारे तब भी इसमें जवान को गोली नहीं लगेगी.
क्या बोले फैक्ट्री के महाप्रबंधक अनिल रांगा
इस जैकेट को लेकर ऑर्डिनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री के महाप्रबंधक अनिल रांगा ने बताया कि इस जैकेट को खास पुलिस फोर्स की मांग पर बनाया गया है. इस जैकेट के लिए केरल की पुलिस की ओर से मांग की गई थी जिसके चलते सभी मानकों , सुरक्षा दृष्टिकोण, वजन और सुविधाजनक होने के साथ आसानी से पहना और उतरने एक लिहाज से बनाया गया है. जिसके चलते केरल पुलिस को अभी 170 जैकेट सप्लाई की गई है. इस जैकेट को लेकर अगली अलग फोर्स से लगभग 6 सौ करोड़ का ऑर्डर हमे मिला है. जिसे जल्द से जल्द पूरा कर देश की पुलिस को भेजा जाएगा.
1.5 लाख कीमत है बुलेट प्रूफ जैकेट की
वहीं इसकी कीमत और वजन को काबू में ही बनी भाभा कवच बुलेट प्रूफ जैकेट से की जाए तो इसका वजन 10 किलोग्राम होता है. साइज में इसे कहीं बड़ी होती है और पहनना आसान नहीं है. बल्कि इस पहनने के लिए दो लोगों की जरूरत पड़ती है. कई घंटों तक पहने रहने पर जवान थकान भी महसूस करते थे.इसकी कीमत 1.5 लाख होती है. जो कि नई बुलेट प्रूफ जैकेट की तुलना में बहुत कम है.
ये भी पढ़ें: UP News: लोहिया विवि शुरू करेगा LLB का 3 वर्षीय पाठ्यक्रम, 13 जुलाई को यहां मनाया जाएगा दीक्षांत समारोह