Kanpur News: कानपुर (Kanpur) के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के लोगों में इन दिनों अजीब सी दहशत है. क्योंकि इलाके में कोई व्यक्ति 6 कारें और 3 दुकानों में आग लगाकर फरार हो गया है. पुलिस तफ्तीश और जल्द खुलासे का दावा कर रही है, लेकिन ऐसे लोग जो अपने घर के बाहर गाड़ियों को पार्क करते हैं वो दहशत में हैं. उन्हें डर सता रहा है कि कहीं उन्हीं की गाड़ी को कोई सिरफिरा आग के हवाले न कर दे. महज 24 घंटे में 6 गाड़ियां और 3 दुकानें जलकर राख हो गईं और इन्हे आग के हवाले करने वाला सिरफिरा मजे से फरार घूम रहा है. पुलिस जांच की बात कर उसे पकड़ने के दावे कर रही है लेकिन सच्चाई ये है कि ऐसा करने वाला व्यक्ति फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.


क्या है पूरा मामला?

मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है जहां लोग आगजनी की घटनाओं से दहशत में रहने को मजबूर हैं. 24 घंटे के भीतर अलग-अलग स्थानों में आगजनी किए जाने की घटनाऐं सामने आई हैं. अबतक छह कार समेत तीन दुकानें जलकर राख हो चुकी है. घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है कि ये काम किसी सनकी का है या अराजक तत्व का.

केशवपुरम में रहने वाले एमपी सिंह के घर के बाहर खड़ी एक वैन में बुधवार रात सिरफिरे युवक ने आग लगा दी. लपटों में घिरी वैन ने देखते ही देखते पास में खड़ी एमपी सिंह की कार को भी चपेट में ले लिया. इसके बाद युवक ने एक दुकान में भी आग लगा दी. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.


Rakesh Tikait: अलग संगठन बनाने पर BKU का एक्शन, राजेश सिंह चौहान समेत सात नेता बर्खास्त


पुलिस मामले की जांच में जुटी

मकड़ी खेड़ा शराब ठेके के पास आजाद नगर निवासी राजेश वर्मा के गैराज के बाहर खड़ी तीन कारों में आग लग गई. पास की लकड़ी की दुकान भी इसकी चपेट में आ गई. दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कारें राख हो चुकी थीं. गैराज मालिक ने पुलिस को इस बाबत तहरीर भी दी है.


दयानंद विहार फेस वन में भी किसी अराजक तत्व ने गुरुवार रात सड़क किनारे खड़ी कार में आग लगा दी. बैरी पुलिया के पास स्थित दो पान की गुमटियों को भी फूंक दिया गया. कल्याणपुर पुलिस की माने तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगजनी करने वाले की तलाश में पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं.

वहीं मामले में बीबीजीटीएस मूर्ति डीसीपी कानपुर का कहना है कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र में चार से पांच गाड़ियों में आग जनी की घटना हुई है, इस पर जांच हो रही है, हमने संबंधित सक्षम अधिकारी को जांच के लिए कह दिया है.


Hemkund Sahib Yatra 2022: 22 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, हर दिन 5 हजार श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन