Kanpur News: सीएम योगी को लेकर किया धमकी भरा पोस्ट, आरोपी शख्स गिरफ्तार
UP News: कानपुर क्राइम ब्रांच के एक दरोगा का नाम लिखते हुए एक्स पर सीएम योगी के नाम धमकी करने वाले शख्स को कानपुर क्राइम ब्रांच ने प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है.
![Kanpur News: सीएम योगी को लेकर किया धमकी भरा पोस्ट, आरोपी शख्स गिरफ्तार Kanpur Crime Branch police arrested accused on controversial post against cm yogi adityanath ann Kanpur News: सीएम योगी को लेकर किया धमकी भरा पोस्ट, आरोपी शख्स गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/17/1428fcd5ff233ae6fce11b1fd78fa4881718642680299898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर धमकी भरे पोस्ट करने वाले युवक को कानपुर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रयागराज गिरफ्तार युवक ने कुंवर राजपूत नाम के अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया था. युवक ने कानपुर क्राइम ब्रांच के दरोगा ने आरिफ का नाम लेते हुए लिखा था कि यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या करना चाहता है.
एक्स पर हुई पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद कानपुर पुलिस ने धमकी भरा पोस्ट करने वाले युवक दीपक श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दरअसल कानपुर की क्राइम ब्रांच में तैनात एक दरोगा आरिफ को 12 जून को अनजान नंबर से कॉल आया जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और बातों ही बातों में आरिफ को गलियां देने लगा.
कॉल करने वाले ने बातों ही बातों में दरोगा आरिफ के लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और कहा कि मैं तुम्हें फंसा दूंगा. जिसके बाद दरोगा आरिफ ने फर्जी कॉल करने वाले की मोबाइल लोकेशन पता कराई. जांच में सामने आया कि यह नंबर प्रयागराज से चल रहा है. जिसके बाद कानपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शख्य को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में पुलिस पता कर रही है.
क्या बोलें DCP मनीष सोनकर
वहीं इस घटना के बाबत DCP मनीष सोनकर ने बताया कि एक युवक जो खुद को लखनऊ कमिश्नर में दरोगा बता कर कानपुर के क्राइम ब्रांच के असली दर्जा मोहम्मद आरिफ को तीन बार कॉल करके धमकाया , डराया और उसे फसा देने की धमकी देकर उससे बात करते करते और का स्क्रीन शॉट ले कर एक्स पर पोस्ट कर दिया. अभी तक जांच में निकल कर सामने आया है कि दरोगा और आरोपी पहले से एक दूसरे को नहीं जानते थे.
ये भी पढ़ें: एक ऐसी गाय जिसके शरीर में बनता है सोना, लुप्त हो रही भारतीय नस्ल की ये प्रजाति
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)