Kanpur Latest News: कानपुर (Kanpur) में लंबे समय से एटीएम हैकिंग कर बैंकों को लाखों का चूना लगाने वाले हैकर को क्राइम ब्रांच की टीम ने दबोचा है. हैकर की मदद पुलिस विभाग का एक सिपाही कर रहा था. मामला खुलने के बाद से सिपाही फरार है, उसकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही हैं. क्राइम ब्रांच ने शातिर एटीएम हैकर अमित चौहान को गिरफ्तार किया है.


इन राज्यों में भी करता था एटीएम हैक


गिरफ्तार आरोपी के पास से 7200 रुपये नगद व भिन्न भिन्न बैंकों के 15 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं. अब तक की पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्त 10 से 12 शहरों जैसे कर्नाटक, केरल, बंगलुरु आदि में एटीएम हैक करने के लिए जाता था. हैकर एक बार में डेढ़ से दो लाख रुपये निकालता था. आरोपी अमित चौहान ने पुलिस को बताया कि वह करीब तीन साल से एटीएम हैकिंग कर रहा था.


Fatehpur News: फतेहपुर में स्वास्थ्य मेले में पहुंचीं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, पीएम मोदी को लेकर कही ये बात


इस काम मे पुलिस विभाग के एक सिपाही की भी हैकर की मदद करने की बात सामने आई है. सिपाही ने कार्रवाई से बचने के लिये उल्टे क्राइम ब्रांच पर आरोप लगाते हुए भ्रामक खबरें मीडिया व व्हाट्सऐप पर चलाने शुरू कर दिये, जब पुलिस ने शिकंजा और कसा तो सिपाही अमित चौधरी फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है.


आनन्द प्रकाश तिवारी जेसीपी ने बताया कि कल ये मामला संज्ञान में आया है जिस तरह की बातें सामने आई हैं ये एक गंभीर विषय है और हमने डीसीपी क्राइम को पूरी जांच करके पूरे तथ्यों के साथ रिपोर्ट देने को कहा है, जैसे ही हमारे पास रिपोर्ट आएगी जो आवश्यक कार्रवाई होगी वो तत्काल की जाएगी, वहीं सिपाही के क्राइम ब्रांच पर उठाए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि एक बार रिपोर्ट आने दीजिए उसके बाद सभी तथ्य आपके सामने रखे जाएंगे.


इसे भी पढ़ें:


UP Weather Forecast: यूपी में बढ़ती गर्मी पर लगेगा ब्रेक, मौसम में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, जानें- ताजा अपडेट