Kanpur Crime: कानपुर में मामूली विवाद में पड़ोसियों ने बुजुर्ग को पीट-पीट कर मार डाला, जानें पूरा मामला
Kanpur Murder News: कानपुर में नाली के विवाद में पड़ोसियों ने मिलकर बुजुर्ग की जमकर पिटाई कर दी, अस्पताल ले जाते समय बुजुर्ग की मौत हो गई.
Kanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) के नौबस्ता (Naubasta police) थाना क्षेत्र के गडरियन पुरवा में नाली खोदने के विवाद में दो पड़ोसियों में मारपीट हो गई. इस दौरान पड़ोसी युवाओं ने एक बुजुर्ग की जमकर पिटाई करने के बाद सिर पर पत्थर से हमला कर दिया. अस्पताल ले जाते वक्त बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग की मौत के बाद सभी आरोपी मौके से भाग खड़े हुए.
घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है.
यहां जानें क्या है पूरा मामला?
यह मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र के गडरियन पुरवा इलाके का है, जहां रहने वाले रामपाल अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं. उनके पड़ोस में रहने वाले बीनू पाल, भरत पाल, बैजनाथ पाल, दिनेश पाल और बृजेश पाल का घर है. गली में नाली का सरकारी निर्माण कार्य हो रहा था. जिसमें रामपाल और बीनू पाल की नाली खोदने और चबूतरा तोड़ने में बहस होने लगी. इसी दौरान दोनों तरफ से गाली गलौज शुरू हो गई.
पीड़ित परिवार के मुताबिक देखते ही देखते बीनू पाल के पूरे परिवार ने मिलकर रामपाल पर हमला बोल दिया और बुजुर्ग की जमकर लात घुसों से पिटाई की और पत्थर से सिर पर हमला कर दिया.
जिसके चलते बुजुर्ग जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़े. आनन-फानन में परिजनों ने पास के निजी अस्पताल ले बुजुर्ग को ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने कार्डियोलॉजी विभाग के लिए रेफर कर दिया. जहां रास्ते में ही बुजुर्ग की मौत हो गई. इसी दौरान मारपीट करने वाले सभी आरोपी मौके से भाग खड़े हुए. मृतक की बेटियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं पुलिस मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
घटना पर एसीपी गोविंद नगर विकास पाण्डेय ने बताया है पीड़ित परिवार की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है. मामले की जांच की जा रही है आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:
Lucknow News: लखनऊ में शादी समारोह के दौरान गिरा घर का छज्जा, 5 साल की बच्ची समेत दो की मौत, 30 घायल