Crime News Kanpur: कानपुर देहात जिले (Kanpur Dehat) में रूरा थाना क्षेत्र के गहोलिया गांव के बाहर 26 वर्षीय एक व्यापारी की हत्या कर दी गई. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक, कानपुर देहात, केशव कुमार चौधरी (Keshav Kumar Chaudhary) ने बताया कि, इस मामले में कथित लापरवाही बरतने को लेकर थानाध्यक्ष (Station Officer) (रूरा) धर्मेंद्र मलिक को पद से हटा दिया गया है और इलाके के प्रभारी राजीव कुमार को निलंबित कर दिया गया.
अबतक नहीं हुई आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने बताया कि, निर्माण सामग्री का कारोबार करने वाले विमल तिवारी उर्फ आशु की गुरुवार को उनकी दुकान पर हत्या कर दी गयी. चौधरी ने बताया कि, इस सिलसिले में पूर्व ग्राम प्रधान विजय सिंह, उनके परिवार के सदस्य अंकित सिंह, अजय सिंह उर्फ पिंटू, श्याम सिंह उर्फ बबलू समेत दो अन्य लोगों के खिलाफ हत्या के आरोप में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
विधायक ने कहा, पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
जिले के अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की विधायक प्रतिभा शुक्ला ने दावा किया कि वह तिवारी द्वारा दर्ज कराई गई एक शिकायत को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ व्यक्तिगत रूप से संपर्क में थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
उन्होंने कहा, "ऐसा नहीं है कि यह घटना हमारे संज्ञान में नहीं थी, हमने लगातार (पुलिस को) कॉल किया, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया."
एसपी ने कहा, विवाद सुलझा लिया गया था
वहीं, पुलिस अधीक्षक ने दावा किया कि तिवारी ने पूर्व ग्राम प्रधान विजय सिंह के खिलाफ अपनी दुकान से लगी 'ग्राम समाज' की जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए एक शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन राजस्व अधिकारियों ने विवादित स्थान का निरीक्षण कर और दस्तावेजों की जांच कर मामला सुलझा दिया था.
ये भी पढ़ें.
UP Election 2022: गिरिराज सिंह का आरोप- अमेठी में एक परिवार करता रहा उत्पीड़न, नहीं किया विकास