IIT Kanpur में छात्र ने लगाई फांसी, एक महीने में आत्महत्या की दूसरी घटना
Kanpur News: आईआईटी कानपुर में एमटेक सेकंड ईयर के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक मूलत मेरठ के करखेड़ा का रहने वाला था. एक महीने में आत्महत्या की ये दूसरी घटना है.
Kanpur Suicide News: कानपुर में M.Tech के छात्र की आत्महत्या का मामला सामने आया है. मृतक आईआईटी कानपुर में पढ़ाई करता था. छात्र की मौत की खबर से पूरे कैंपस में हड़कंप मच गया. अन्य छात्रों ने मामले की जानकारी आईआईटी प्रशासन को दी. पुलिस की शुरूआती जांच में छात्र के डिप्रेशन में होने की बात सामने आई है.
छात्र के आत्महत्या की जानकारी आईआईटी प्रशासन ने पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही कल्याणपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटना की जांच के साथ साक्ष्य जमा किए.घटना के पीछे छात्र के तनाव में होने की वजह बताई जा रही है.
मेरठ का रहने था मृतक
मृतक की पहचान विकास कुमार (30) के रूप में हुई है. वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ के करखेड़ा का रहने वाला था और आईआईटी कानपुर में एमटेक सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था. बताया गया कि बुधवार की रात छात्र ने हॉस्टल में पंखे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी. जैसे ही मामले की जानकारी अन्य छात्रों को हुई तो छात्रों ने विकास को फंदे उतारकर हैलट अस्पताल लेकर पहुंच गए. जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने दी ये जानकारी
घटना के संबंध में एसीपी अभिषेक पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्र के आत्महत्या की सूचना परिजनों को दे दी गई है. साथ ही घटना स्थल पर जांच पड़ताल की गई. एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है.
बीते दिनों छात्रा ने की थी आत्महत्या
हालांकि कानपुर आईआईटी आत्महत्या की ये कोई पहली घटना नहीं है जब किसी सुसाईड करके अपनी जान दी हो. बीते दिनों उड़ीसा की रहने वाली पल्लवी चिल्का ने कैंपस में बने आवास में आत्महत्या कर ली थी. पल्लवी ने कमरे के पंखे में फांसी लगाकर जान दे दी थी. पल्लवी आईआईटी में बीएसबीई डिपार्टमेंट में प्रोजेक्ट एक्जीक्यूटिव के पद पर तैनात थी.
ये भी पढ़ें: Ramlala Pran Pratishtha: रामलला को ठंड से बचाएगा इत्र, राम मंदिर ट्रस्ट को भेंट करने कन्नौज से आएंगे लोग