पिता ने बेटे को लगाई फटकार तो घर से करोड़ों का माल लेकर हुआ फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
UP News: कानपुर में पिता की फटकार से नाराज होकर नाबालिग बेटा घर से करोड़ों का माल लेकर फरार हो गया. पुलिस ने नाबालिग बेटे सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Kanpur News: कानपुर में एक पिता को अपने नाबालिग बेटे को नसीहत देना भारी पड़ गया, पिता की नसीहत नाबालिग बेटे को न गंवार गुजरी और उसने घर में रखा हुआ लाखों रुपया और सोने चांदी का आभूषण लेकर फरार हो गया. जिले के पनकी क्षेत्र के गणेश शंकर विद्यार्थी नगर के रहने वाले कारोबारी की घर में अचानक से करोड़ों की कीमत का माल नकदी और जेवर समेत नाबालिग बेटा गायब हो गया.
काफी तलाश के बाद न तो नाबालिग बेटा मिला और न रुपया पैसा मिला. मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने गंभीरता से हर पहलुओं को सुना. चोरी की वारदात को लेकर कारोबारी के दसवीं में पढ़ रहे इकलौते बेटे को कानपुर पुलिस ने एक होटल से बरामद कर लिया. पुलिस ने इस मामले में कारोबारी के बेटे सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने नाबालिग बच्चों के पास से 21 लख रुपये नकद और लगभग 80 लाख रुपये के आभूषण बरामद कर लिए हैं. नाबालिग की इस योजना में उसके दो अन्य साथी शामिल थे, जो पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस की गिरफ्त में कारोबारी के नाबालिग बेटे ने पूछताछ में बताया कि उसने ऐसा इसलिए किया कि वह अपने पिता को सबक सिखाना चाहता था, उसके पिता आए दिन उसे डांटते थे और उसे उसके मुताबिक काम नहीं करने देते थे. पिता ने नाबालिग से यह भी कहा था कि वह उसे अपनी संपत्ति से बेदखल कर देंगे. बस इसी बात को लेकर नाबालिग के मन में यह बात घर कर गई और उसने घर में रखे नकदी और जेवर लेकर घर छोड़ दिया.
फरार आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
इस पूरे मामले में पुलिस उपयुक्त पश्चिम विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि पुलिस थाने में कारोबारी ने अपने बेटे के गुम होने की एफआईआर दर्ज कराई थी. साथ ही इस बात का जिक्र भी किया था कि उसके घर से करोड़ों रुपए के जेवर और नकदी भी गायब है जिसके बाद पुलिस ने छानबीन की और तमाम मैन्युअल और इलेक्ट्रॉनिक यंत्रों के माध्यम से घर से भागे हुए नाबालिग बच्चों को ट्रैक कर लिया.
पुलिस की जांच पड़ताल के दौरान नाबालिग बच्चे ने बताया कि वह अपने पिता को सबक सिखाना चाहता था, हर रोज उसके पिता उसे डांटा करते थे और संपत्ति से बेदखल करने की धमकी भी दे रहे थे. इस लिए उसने ऐसा कदम उठाया है. फिलहाल पुलिस ने नाबालिग समेत तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही फरार चल रहे तो दोस्तों की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: इंतजार खत्म! वाराणसी में विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती होगी भव्य रूप में संपन्न, वॉलंटियर भी बढ़े
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

