Kanpur News Today: कानपुर से चोरी की एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक व्यापारी की लापरवाही से नौकर 58 किलो चांदी ले उड़ा. इतनी बड़ी चोरी होने के बावजूद व्यापारी को इसकी भनक तक नहीं लगी है. व्यापारी को इस खबर जानकारी पुलिस के जरिये सूचित करने पर पता चली.


कानपुर के धोबी बाजार इलाके में अश्विनी नाम के एक व्यापारी सोने-चांदी का कारोबार करते हैं. बीते दिनों ने उनका एक नौकर लल्लू 58 किलो चांदी डिलीवरी देने के लिए निकला था. इसी दौरान वह रास्ते में स्कूटी छोड़कर चांदी लेकर फरार हो गया. नौकर के इस चोरी की व्यापारी को भनक तक नहीं लगी.


स्कूटी से हुआ चोरी का पर्दाफाश
कानपुर कोतवाली पुलिस की सतर्कता से इस बड़ी चोरी का पर्दाफाश हुआ. दरअसल, घटना वाले दिन कानपुर कोतवाली पुलिस उसी सड़क पर चेकिंग कर रही थी. पुलिस को चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सड़क पर लावारिस हालत में दिखाई पड़ी, उस समय स्कूटी के पास कोई भी नहीं था. 


पुलिस ने शक होने पर गाड़ी के नंबर से उसके मालिक पता लगाया. पुलिस ने मालिक को मौके पर स्कूटी लावारिस हालात में खड़े होने की सूचना दी, लेकिन तब भी मालिक को इस इस बात का एहसास नहीं हुआ उसके साथ इतनी बड़ी घटना हो चुकी है. मालिक अश्विनी ने बताया कि स्कूटी ले जाने वाला नौकर उनके यहां पर काम करता है. 


पुलिस की सतर्कता से बड़ा खुलासा
इस सूचना के बाद जब व्यापारी ने पता किया तो उन्हें नौकर के जरिये 58 किलो चांदी लेकर गायब होने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने तफ्तीश करना शुरू कर दिया. पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तफ्तीश शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी नौकर लल्लू को गिरफ्तार कर लिया है. 


व्यापारी अश्विनी ने बताया कि आरोपी लल्लू पिछले कई सालों से उसके यहां काम करता था. उन्होंने बताया कि मुझे इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि उनका विश्वासपात्र नौकर इतनी बड़ी चोरी को अंजाम देगा.


पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा
इस घटना के संबंध में एसीपी आशुतोष कुमार ने बताया कि सड़क पर एक स्कूटी लावारिस हालात में मिली थी, जिसका नंबर निकाल कर मालिक से संपर्क किया गया. जिसके बाद पता चला कि मालिक को इसकी खबर ही नहीं थी कि उनके घर से नौकर चांदी लेकर गायब हो गया है.


एसीपी आशुतोष कुमार ने बताया कि इस बाबत जानकारी मिलने पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और आरोपी युवक लल्लू को उसके एक अन्य साथी के साथ 58 किलो चांदी के साथ गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.


ये भी पढ़ें: UP में ढाई साल के बीच हुए 7 सीटों पर ByPolls, RLD ने BJP को दी थी मात, सपा को भी हुआ था फायदा