Kanpur Crime News: मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में बढ़ा विवाद, मारपीट में दो युवक गंभीर रूप से घायल
कानुप में मामूली विवाद पर दो युवकों पर हमला कर दिया गया. उन पर तब हमला किया गया जब वे बाजार से लौट रहे थे. पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है.
UP News: कानपुर (Kanpur) के आउटर थाना क्षेत्र (Outer Police Station) में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते नौबत मारपीट पर आ गई इस घटना में दो युवक घायल हो गए. जिनको तुरंत सीएचसी (CHC) में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया. जहां एक की हालत गंभीर होने पर कानपुर के हैलट अस्पताल (Hallet Hospital) में रेफर किया गया. पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है.
बाजार से लौट रहे युवकों पर हमला
जानकारी के अनुसार बिल्हौर कस्बे के पंतनगर निवासी प्रथम और राहुल बाजार से अपने घर लौट रहे थे. तभी दूसरे समुदाय के आधा दर्जन से ज्यादा लोग पीछे से आए और उनके ऊपर हमला कर दिया. जिसमें प्रथम और राहुल दोनों लोग घायल हो गए. पूरी घटनाक्रम की जानकारी तत्काल क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिए सीएससी बिल्हौर भेजा जहां पर राहुल की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने कानपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आईजी रेंज, डीएम, एसपी आउटर समेत सर्किल की फोर्स मौके पर पहुंची.
Dehradun News: देहरादून के DM और SSP का हुआ तबादला, सोनिका होंगी नई जिलाधिकारी, दलीप कुंवर नए कप्तान
पुलिस ने दी यह जानकारी
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ संजय काला ने बताया है कि बिल्हौर घटना में राहुल नाम का लड़का घायल अवस्था में लाया गया था. जिसके सिर और हाथ में चोट है. सिर में उसके 5 टांके लगाए गए हैं और हाथ का एक्स-रे भी कराया जा रहा है लड़के की हालत स्थिर है. रात भर ऑब्जर्वेशन के लिए आईसीयू में रखा है. एसपी कानपुर (आउटर) तेज स्वरूप सिंह ने बताया है कि घटना की सूचना के बाद तुरंत मौके पर पुलिस बल पहुंचा था तत्काल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसमें एक की हालत गंभीर थी जिसको कानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है. इस घटना में अभी तक 6 लोगों को हिरासत में लिया है. शांति व्यवस्था कायम है. पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है. किसी के भी द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें -
Sultanpur News: सुल्तानपुर में महिला सिपाही ने पुलिस निरीक्षक पर लगाया रेप का आरोप