CSJM University Admission 2023: हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में कैरियर बनाने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश (UP) के कानपुर के (Kanpur) छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJM University) ने नई पहल की है. मास्टर ऑफ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू हो गया है. नए सत्र से मास्टर ऑफ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई होगी. रीजेंसी हॉस्पिटल और छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के बीच मंगलवार को करार हुआ.
कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने बताया कि एडमिशन के लिए पात्रता ग्रेजुएशन है. हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर करने के बाद नौकरी का दरवाजा खुल जाएगा. कोर्स पूरा करने के बाद छात्र बड़े हॉस्पिटल में नौकरी कर सकेंगे. इस साल मास्टर ऑफ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में दाखिले के लिए 60 सीटें रखी गई हैं. 60 सीटों पर मेरिट के आधार पर छात्रों का एडमिशन लिया जाएगा.
जानिए कितनी है फीस?
क्लास का संचालन विश्वविद्यालय के कैंपस में होगा और प्रशिक्षण रीजेंसी हॉस्पिटल में मिलेगा. मास्टर कोर्स के एक साल की फीस एक लाख बारह हजार रुपये है. रीजेंसी हॉस्पिटल के मालिक डॉ. अतुल कपूर का कहना है कि कोरोना महामारी के बाद केयर सेक्टर में कैरियर का कई विकल्प सामने आया है. कोरोना काल के समय हॉस्पिटल में स्टाफ की बहुत कमी हुई थी इसलिए अब मास्टर कोर्स के माध्यम से हॉस्पिटल में भरपूर स्टाफ रखा जा सकता है.
बायो-मैथ के छात्रों को भी एडमिशन का मौका
खास बात है कि कोर्स को हर क्षेत्र के लोग कर सकते हैं. बायो और मैथ के छात्रों को भी कोर्स करने का मौका है. अतुल कपूर ने कहा कि अब हॉस्पिटल वालों को पेशेवर लोग मिलेंगे. ट्रेनिंग के दौरान हॉस्पिटल में काम करने योग्य छात्रों को बना दिया जाएगा. हम हर क्षेत्र में छात्रों को ट्रेनिंग देंगे. हमारा लक्ष्य है सभी छात्रों को ट्रेनिंग के बाद अपने ही शहर में नौकरी भी दें ताकि पढ़ाई के बाद छात्रों को बाहर नहीं जाना पड़े. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक ने बताया कि स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेस और रीजेंसी हॉस्पिटल के सहयोग से मास्टर कोर्स का संचालन किया जाएगा.
UP Politics: अरविंद केजरीवाल से कल अखिलेश यादव करेंगे मुलाकात, इस मुद्दे पर होगी चर्चा