UP News: कानपुर (Kanpur) के पांडू नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां पर करंसी चेस्ट (Currency Chest) में रखे 42 लाख रुपए भींगकर सड़ गए हैं. जिसका संज्ञान लेते हुए बैंक के चार अधिकारियों को सस्पेंड (Official Suspended) कर दिया गया है. वहीं उनके जगह पर नए अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है. तीन महीने पहले नोट सड़ने का यह मामला बैंक अधिकारियों ने दबा दिया था लेकिन ऑडिट में इसका खुलासा हो गया.
बारिश का पानी लीक होने से हुई यह घटना
बैंक प्रबंधन ने चेस्ट में रकम की कमी का हवाला देकर चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. किसी भी बैंक में ये अपनी तरह का अजीबो-गरीब मामला है. बैंक अफसर इस बाबत कुछ बोलने से बच रहे हैं. वहीं दो दिन पहले चेस्ट रूम का चार्ज संभालने वाले पवन चोपड़ा ने कैमरे पर तो कुछ नहीं बोला लेकिन बताया कि नोट सड़ने की घटने के बाद चार लोगों को सस्पेंड किया गया है. चेस्ट रूम में बरसात का पानी लीक होने की वजह से घटना हुई है.
Kanpur News: व्यापारी पर हमला कर लूटे थे ढाई लाख रुपए, पुलिस ने गैंग का खुलासा कर 4 लोगों को दबोचा
अधिकारियों ने नहीं लगने दी किसी को भनक
पंजाब नेशनल बैंक की पांडव नगर शाखा की करेंसी चेस्ट में रखे 42 लाख रुपए सीलन से गल गए जिसकी आज जांच करने के लिए बनारस से भी एक टीम आई हुई है. दरअसल तीन महीने पहले हुए मामले में बैंक अधिकारियों ने किसी को इसकी भनक नहीं लगने दी. जुलाई महीने के अंत में आरबीआई ने करंसी चेस्ट का ऑडिट किया तो मामला खुला. वरिष्ठ प्रबंधक करेंसी चेस्ट देवीशंकर सहित चार अफसरों को जांच के बाद निलंबित किया गया. बताया जा रहा है कि आरबीआई अफसरों ने 25 जुलाई से 29 जुलाई 2022 तक शाखा की करंसी चेस्ट का निरीक्षण किया था. अभी जांच टीम पता लगा रही हैं कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में नोट सड़ और गल गए लेकिन अधिकारियों को पता कैसे नहीं चला, या यह घोटाला तो नहीं है.
ये भी पढ़ें -