Kanpur Cyber Crime: कानपुर में साइबर ठगों का बड़ा कारनामा, श्रम विभाग के पोर्टल से 1 करोड़ से अधिक पैसे किए गायब
UP News: श्रम विभाग के पोर्टल में साइबर ठगों ने सेंध लगाकर एक करोड़ 7 लाख 80 हजार रुपये उड़ा दिए. मामले की जानकारी होते ही अपर श्रमायुक्त ने साइबर थाने में FIR दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी हैं.
![Kanpur Cyber Crime: कानपुर में साइबर ठगों का बड़ा कारनामा, श्रम विभाग के पोर्टल से 1 करोड़ से अधिक पैसे किए गायब Kanpur Cyber thugs attack Labor Department portal Rs 1 crore 7 lakh 80 thousand looted ann Kanpur Cyber Crime: कानपुर में साइबर ठगों का बड़ा कारनामा, श्रम विभाग के पोर्टल से 1 करोड़ से अधिक पैसे किए गायब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/03/3274a3aff45e36be44d7213a71c0c0d21706957336267856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur Cyber Crime News: यूपी के कानपुर में साइबर ठगों का बड़ा मामला सामने आया है. श्रम विभाग के पोर्टल में साइबर ठगों ने सेंध लगा एक करोड़ 7 लाख 80 हजार रुपये उड़ा दिए. शातिर ठगो ने अपर श्रमायुक्त की आईडी से 196 खातों में रुपये ट्रांसफर कर दिए और किसी को भनक तक नहीं लगी. मामले की जानकारी होने पर अपर श्रमायुक्त ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज करायी है.अपर श्रमायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि निर्माण श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं में ऑनलाइन माध्यम के जरिए लाभार्थी को पैसे पास किए जाते हैं.
उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिक कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रमिकों के कल्याण के लिए कन्या विवाह सहायता योजना चलाता है. सारी जानकारी व लाभार्थियों का लेखा-जोखा व संचालन यूपीएलएमआईएस इन और एसएनए, यूपीएलएमआईएस इन पोर्टल से होता है. साइबर ठगों ने इन्हीं पोर्टल पर सेंधमारी कर बड़ी रकम उड़ा दी.
'साइबर थाने में FIR दर्ज'
अपर श्रमायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि निर्माण श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं में ऑनलाइन माध्यम के जरिए लाभार्थी को पैसे पास किए जाते हैं. उसके बाद उसमें ट्रेजरी ऑफिसर के माध्यम से पेमेंट होता है. इसमें सारे स्टेप्स ब्रेक हुए हैं. इसको लेकर साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. मामले की जानकारी बीती 30 तारीख को हुई जब उन्होंने अपने पोर्टल से पेमेंट करने की कोशिश की ,जब पेमेंट नहीं हुआ तो ट्रेजरी ऑफिसर से चेक कराया गया तो उसमें बजट खाली पाया गया. इस बात की जानकारी को पोर्टल से संचालित करते हैं. उसे पता लगाने का प्रयास किया. पूरे मामले की जानकारी श्रम बोर्ड के अधिकारियों को भी दी गई है.यह कन्या विवाह सहायता योजना है. आवेदन कर्ताओं को 55 हज़ार ऑनलाइन डीवीडी के माध्यम से उनके खाते में भेजा जाता है. वहीं मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है. एडीसीपी क्राइम मनीष सोनकर ने बताया कि मामला दर्ज कर सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: Kanpur News: कानपुर में नेशनल हाईवे पर पलटी टूरिस्ट बस, 11 लोग घायल, पुलिस ने किया रेस्क्यू
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)