कानपुर: ऑक्सीजन प्लांट में रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर फटा, एक श्रमिक की मौत, दो घायल
कानपुर के पनकी ऑक्सीजन प्लांट में आज सुबह रिफिलिंग के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक श्रमिक की मौत हो गई और कम से कम 2 घायल हो गए.
कानपुर: कोरोना महामारी के इस दौर में ऑक्सीजन की हर तरफ किल्लत हो रही है. अपने परिजनों के खातिर ऑक्सीजन का इंतजाम करने के लिए लोग दिन और रात एक किए हुए हैं. लेकिन इसी दौरान के एक दर्दनाक हादसा हुआ है. उत्तर प्रदेश के कानपुर के पनकी ऑक्सीजन प्लांट में आज सुबह रिफिलिंग के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक श्रमिक की मौत हो गई और कम से कम 2 घायल हो गए. दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित घटना स्थल पर पुलिस मौजूद है.
गोविंद नगर सर्कल, कानपुर के एसीपी ने बताया कि ''पनकी गैस प्लांट में किदवई नगर के एक अस्पताल का गैस भरने कोई आया था. उसका एक सिलेंडर संभवत: कमजोर था जिसमें विस्फोट हुआ. इसमें यहां के एक कर्मचारी की मौके पर मौत हो गई है. एक घायल उपचार कराकर घर चला गया है और दूसरा अस्पताल में है.
एक दिन में हुई कोरोना से सबसे ज्यादा मौत
बता दें कि उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कोविड-19 संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या एक नई ऊंचाई पर पहुंच गई. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में इस वायरस से रिकॉर्ड 298 और लोगों की मौत हो गई और 35,156 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 298 और मरीजों की मौत हो गई. यह प्रदेश में एक दिन में इस संक्रमण से होने वाली मौतों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. राज्य में अब तक कोविड-19 संक्रमण से 12,241 मरीजों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें-