Kanpur News: कानपुर की किदवई नगर पुलिस ने हनी ट्रैप का एक मामला पकड़ा है. जिसमे डेटिंग ऐप के जरिए कुछ लोग महिलाओं का अकाउंट बनाते थे. ये अकाउंट एक ऐप पर नहीं बल्कि ऐसी ही तमाम ऐप पर चला रहे थे. युवाओं और उम्रदराज लोगों से दोस्ती कर उनके साथ लूट कर देते थे. दरअसल कानपुर पुलिस ने इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिसमे दो पुरुष और एक महिला शामिल है.



दरअसल यह गैंग डेटिंग ऐप पर अकाउंट बनाकर लोगों से दोस्ती करते थे. फिर उनसे  मुलाकात करते थे और जब ये लोग इस ट्रैप में फस जाते थे तो उन्हें होटल में जा कर रंगरलियां मानने का ऑफ किया जाता था. लेकिन होटल में जाने से पहले ये गैंग और उसकी महिला सदस्य फसाए गए युवक को होटल के अंदर जाकर होटल का रूम देखने की बात करते थे और जैसे ही जाल मे फंसा युवक होटल में जाता था. वैसे ही इस गैंग की महिला सदस्य युवक की कार बाइक लेकर रफूचक्कर हो जाते थे और फिर गाड़ी वापस देने के नाम पर लाखों रुपए की मांग करते थे.

क्या बोली डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा
वहीं इस मामले में डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया की इस गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं जिसमे से एक महिला और  एक पुरुष प्रयागराज के रहने वाला हैं तो तीसरा पकड़ा गया शख्स कानपुर का रहने वाला है पुलिस अब इस गैंग के अन्य सदस्यों की तफ्तीश में जुटी है और ऐसी ऐप से लोगों को सचेत रहने की हिदायत दे रही है. बता दें कि  इस गैंग के शिकार हुए लोग अक्सर अपनी बेइज्जती और लोकलाज के चलते शिकायत न करके लाखों रुपए इस गैंग के सदस्यों को दे देते थे और चुप चाप बैठ जाते थे. लेकिन एक शिकायत के बाद पुलिस एक्टिव हुई और अपने जाल में इस हनीट्रैप गैंग को फंसा कर पकड़ लिया.


ये भी पढ़ें: वाराणसी-प्रयागराज में गंगा-यमुना का रौद्र रूप, निचले इलाकों बाढ़ से बुरा हाल, पलायन को मजबूर हजारों लोग