UP News: राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के बाद चर्चा में आए पाकिस्तानी संगठन दावते इस्लामी की जड़े कानपुर में काफी गहरी हैं. यहां ना केवल दावते इस्लामी का मरकज है, बल्कि यहां दावते इस्लामी मदरसों का संचालन भी कर रहा है. दावते इस्लामी पर गैर कानूनी तरीके से जमीन पर काबिज होने के आरोप भी लग रहे हैं. कर्नलगंज क्षेत्र में नगर निगम के दो स्कूलों को खत्म करके पांच मंजिला इमारत खड़ी कर दी गई. जिसमें दावते इस्लामी के मदरसे का संचालन किया जा रहा है. यह मदरसा इसी साल 2022 से ही संचालित किया जा रहा है.
अवैध तरीके जमीन की रजिस्ट्री हुई
इस मामले में नगर निगम से शिकायत की गई है. गुमनाम खत के जरिए यह शिकायत की गई है. कर्नलगंज के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में छोटे मियां के हाते में 5 मंजिला इमारत के बाहर इंग्लिश और उर्दू में बड़ा-बड़ा दावते इस्लामी इंडिया लिखा है. शिकायती पत्र में बताया गया है कि 6 महीने पहले उसी स्थान पर नगर निगम द्वारा 2 प्राथमिक विद्यालय संचालित होते थे. दोनों स्कूल करीब 800 वर्ग गज जमीन पर बने थे. भू-माफियाओं ने अधिकारियों से मिलीभगत कर 800 वर्ग गज जमीन बेच डाली. इसमें 300 वर्ग गज की रजिस्ट्री अवैध तरीके से दावते इस्लामी संगठन के नाम कर दी गई.
पुलिस ने मदरसे पर जाने से इंकार किया
दावते इस्लामी के मदरसे के बगल में मकान बनवा रहे इसरार अहमद ने बताया कि शिक्षा विभाग ने यहां से स्कूलों को शिफ्ट कर लिया है. दावते इस्लामी पर गैर कानूनी तरीके से देश से चंदा इकट्ठा कर पाकिस्तान भेजने का आरोप लगा है. वहीं उस पर धार्मिक क्रियाकलापों की आड़ में लोगों का रेडिकलाइजेशन करने के भी आरोप लगे हैं. घनी आबादी वाले इलाके में स्थित इस मदरसे पर जाने के लिए जब पुलिस से संपर्क किया गया तो उन्होंने भी जाने से इंकार कर दिया. जुमे का हवाला देकर पुलिस ने मौके पर जाने से इनकार कर दिया. नगर निगम के अपर नगर आयुक्त ने बताया कि शिकायत की गहनता से जाँच कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि नगर निगम की संपत्ति विभाग की टीम जांच करने गई है. जाँच के आधार पर विधिक कार्यवाई की जाएगी.