कानपुर में DCP के पीआरओ ने छात्रों पीटा, मुंह में तानी पिस्टल, छात्रों ने की कार्रवाई की मांग
UP News: कानपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने डीसीपी के पीआरओ पर मारपीट और पिस्टल से धमकाने का आरोप लगाया है. अधिकारियों ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही.
Kanpur News: कानपुर के एक मामले ने फिर से खाकी को दागदार कर दिया है, इस बार आरोप डीसीपी के पीआरओ पर लग रहा है. आरोप है कि उसने कानपुर विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले कुछ छात्रों के रूम में जबरन घुस कर उनकी पिटाई की और पिस्टल दिखाकर धमकाया है. जिसके बाद स्टूडेंट्स बुरी तरह दहशत में हैं. मामला उजागर होने के बाद कानपुर पुलिस की इज्जत पर बट्टा लग रहा है.
दरअसल कानपुर के थाना नवाबगंज क्षेत्र में किराए पर रह रहे कानपुर विश्विद्यालय पढ़ने वाले छात्रों का आरोप है कि जिस जगह वो रहते हैं, उसी बिल्डिंग में कानपुर के डीसीपी के पीआरओ भी रहते हैं. आरोप है कि पीआरओ ने देर रात अन्य पुलिसकर्मियों के साथ कमरे घुसकर मिलकर मारपीट की. छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि पिटाई के दौरान पीआरओ ने छात्रों के मुंह पर अपनी पिस्टल भी तान दी जिससे एक छात्र बुरी तरह डर गया है.
DCP के पीआरओ ने छात्रों को पीटा
सीएसजेएमयू में पढ़ने वाले छात्र सचिन चंद्रा और कुणाल एक साथ कमरे में रहते थे. ये मामला 26 अक्टूबर का है जब सचिन के साथ कमरे पर उसके दो दोस्त और मौजूद थे जोकि दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं. वहीं अचानक से सचिन के रूम पर नॉक होता है. दरवाजा खोलने गए कुणाल को कुछ लोग अचानक से पीटने लगते हैं. कोई कुछ समझ पता तबतक कमरे में मौजूद सचिन की भी पिटाई होने लगती है. कमरे में मौजूद अन्य दो लड़कों को भगा दिया जाता है और फिर कमरे में ही बुरी तरह पिटाई होती है. आरोप है कि पीटने वाला कानपुर के डीसीपी का पीआरओ है जोकि इसी बिल्डिंग के रहता है.
छात्रों का कहना है कि पीआरओ को इस बात का शक था कि हम लोगों ने उसके कमरे का दरवाजा नॉक किया. बस इसी बात के शक पर मारपीट की गई. छात्रों ने पुलिस इस मामले में कार्रवाई की मांग की. एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सभी तथ्यों पर गंभीरता से जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी.
ये भी पढ़ें: कानपुर में DCP के पीआरओ ने छात्रों पीटा, मुंह पर तानी पिस्टल, छात्रों ने की कार्रवाई की मांग