Kanpur News: कानपुर में साइकिल दुकान के बाहर शव मिलने से हड़कंप मच गया. साइकिल की दुकान व्यस्त बाजार में होने की वजह से दुकानदारों की भीड़ लग गई. युवक का शव दुकान के बाहर फंदे से लटक रहा था. आनन फानन में व्यापारियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने फंदे से शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना कर्नलगंज थाना क्षेत्र की है. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. आशंका जताई जा रहा है कि हत्या के बाद शव को फंदे से लटकाया गया होगा.
बाजार में दुकान के बाहर फंदे से झूलता मिला शव
फंदे पर शव व्यस्त बाजार में साइकिल की दुकान के बाहर लटक रहा था. मौके पर पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची. पूछताछ से पता चला कि युवक बाजार में अक्सर दिखाई देता था. बता दें कि घटनास्थल से कुछ कदम की दूरी पर थाना है. शव की शिनाख्त में पुलिस जुट गयी है. पुलिस हत्या और आत्महत्या के दोनों पहलुओं से छानबीन कर रही है. डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि जांच की जा रही है कि मृतक कौन है.
पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद करेगी खुलासा
हत्या या आत्महत्या के दोनों एंगल से जांच की जा रही है. सोमवार की सुबह युवक का शव बरामद हुआ है. शव के पहचान कराने की कोशिश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस की कोशिश के बावजूद लोगों ने शव को पहचानने से इंकार कर दिया. उन्होंने माना कि युवक अक्सर देखा जाता था. शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या या आत्महत्या के राज से पर्दा उठ सकेगा. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर हत्यारों की तलाश करेगी. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
Nandini Rajbhar Murder Case: सुभासपा की महिला नेता हत्याकांड में पुलिस का एक्शन, तीन आरोपी गिरफ्तार