Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. कैफे संचालक के प्यार में पागल फैशन डिजाइनर ने लाखो रुपयों खर्च कर जेंडर चेंज कराया और फेस चेंज सर्जरी कराकर दीप से दीपा बना गया. लेकिन जब प्यार में उसे धोखा मिल गया तो दीप ने पहले इंदौर के विजय नगर थाने में कैफे संचालक के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया. इसके बाद रविवार को कैफे संचालक के घर के बाहर खड़ी कार में पेट्रोल डालकर उसमे आग लगा दी .
कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर इलाके में रहने वाला युवक वैभव शुक्ला कैफे चलाता हैं. बीते रविवार की रात रोज की तरह उसकी कार घर के बाहर खड़ी थी. रात में अचानक से आसपास के लोगो ने शोर मचाया तो हड़कंप मच गया क्यों कि पार्किंग में खड़ी वैभव की कार धू धू कर जल रही थी. लोगो ने आग बुझाने का प्रयास किया और दमकल को सूचना दी लेकिन तब तक आग में जलकर कार राख हो चुकी थी. घटना की शिकायत पुलिस से की गई तो पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज देखे तो फुटेज में दिखा कि मुंह में मास्क लगाए एक अज्ञात युवक ने पहले कार पर पेट्रोल डाला फिर कार में आग लगा दी.
60 लाख खर्च कर करवाया जेंडर चेंज
पुलिस जांच में सामने आया कि जिस युवक वैभव शुक्ला की कार जली उसकी साल 2021 में फैशन डिजाइनर का काम करने वाले दीप तनवानिया नाम के युवक से इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती हुई थी. दोनो में बातचीत शुरू हुई और दोनो में प्यार हो गया. कैफे संचालक ने दीप से शादी करने का वादा भी कर दिया. प्यार में पागल दीप ने साल 2022 में 60 लाख खर्च कर ब्रेस्ट सर्जरी करवाई. उसके बाद फेस की सर्जरी के साथ अपना जेंडर चेंज करा दिया. जेंडर चेंज कराने के बाद वैभव और दीप से दीपा बने फैशन डिजाइनर के बीच कई बार शारीरिक संबंध भी बने. लेकिन आगे समय के साथ सब कुछ पहले जैसा नहीं रहा.
फर्जी आईडी बनाकर की दोस्ती
दीप उर्फ दीपा ने आरोप लगाया कि वैभव शुक्ला ने सोनू मौर्य के नाम से फर्जी इंस्टा आईडी बनाकर उससे दोस्ती की थी. उसी के कहने पर ही लाखो खर्च कर अपना जेंडर चेंज कराया. लेकिन वैभव ने बाद में शादी करने से इंकार कर दिया. उसका कहना है कि वैभव ने मेरी भावनाओं से खेलकर मेरी जिंदगी तबाह कर दी. अब दोबारा लड़का बनना संभव नहीं है. इसके बाद वैभव से बदला लेने का ठान पहले दीप ने इंदौर में वैभव पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया फिर दीप अपने एक साथी के साथ कानपुर आया और वैभव की कार में आग लगा दी.
दीप और रोहन को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र ने बताया कि वैभव के पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली और अगले दिन सोमवार रात फजलगंज इलाके में स्थित शताब्दी ट्रैवल्स से दीप उर्फ दीपा और उसके साथ एक अन्य युवक रोहन यादव को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस हिरासत में दीप उर्फ दीपा ने कहा कि वैभव ने शादी का झांसा देकर उसका जेंडर चेंज कराया जिसमें करीब 60 लाख रुपए लगे. वैभव ने उसे धोखा दिया है और अब वह फरार है उस पर भी कार्यवाही होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Aligarh Road Accident News: अलीगढ़ में आमने-सामने दो बाइक की हुई टक्कर, 2 लोगों की मौत, एक अन्य घायल