Kanpur Dehat Latest News: बांग्लादेशी हिंदू परिवारों को कानपुर देहात में बसाने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है. सरकार ने जिन 63 हिंदू बांग्लादेशी परिवारों कोबसाने का वादा किया था वो 63 परिवार बुधवार को मेरठ से कानपुर देहात पहुंच गए. इन हिंदू बांग्लादेशी परिवारों का बनवास 38 साल बाद समाप्त हुआ. अब इन 63 बांग्लादेशी परिवारों के सारे ख्वाब पूरे होंगे जिनका इंतेज़ार ये मुद्दतों से कर रहे थे.


कानपुर देहात पहुंचते ही सभी बांग्लादेशी परिवारों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ का दिल से शुक्रिया अदा किया है.


यहां पहुंचने वाले हर एक शख्स के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. इसके साथ ही कानपुर देहात के रसूलाबाद का भैसाया गांव इस क्षण का गवाह बना है. ये सभी 63 हिंदू बांग्लादेशी परिवार 38 सालों से बनवास काट रहे थे. ज़िंदगी खानाबदोशों वाली थी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन सभी की ज़िंदगी को संवारने का वादा किया था वहीं आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरा करते हुए सभी 63 हिंदू  बंग्लादेशी परिवारों का बनवास समाप्त कर दिया.




सरकार बांग्लादेशी परिवारों को दे रही ये सुविधाएं


प्रशासन इन सभी 63 परिवारों को लेकर कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील के भैसाया गांव पहुंचा जहां इन सभी 63 परिवारों को बसाया जाएगा. प्रशासन ने इन सभी के एकाउंट खुलवा दिए हैं. जल्द ही ब्लाक से पैसा रिलीज़ कर दिया जाएगा जो इन सभी के एकाउंट में आ जाएगा और इनके आवास बनवाने का काम शुरू कर दिया जाएगा.


शौचालय और जानवर पालने के लिए शेड बनेंगे. स्वच्छ पानी पीने के लिए भी व्यवस्था प्रशासन ने कर दी है. गैस लाइन की भी योजना है. साथ ही खेती के लिए 2 एकड़ उपजाऊ ज़मीन भी सभी परिवारों को खेती किसानी करने के लिए दी गयी है. 


हिंदूबांग्लादेशी 63 परिवारों के तकरीबन 120 लोग अभी यहां आए हैं और जल्द परिवार के सभी सदस्य भैसाया गांव में आकर बस जाएंगे मेरठ से आए सभी लोग खुश थे और दिल से पीएम मोदी और सीएम योगी सरकार की तारीफ कर रहे थे. उनका कहना था जो हमारे लिए  बीजेपी सरकार ने कर दिया वो किसी और सरकार ने नहीं सोचा.


सीएम योगी सरकार द्वारा दी गयी सभी सुविधाओं से वो खुश हैं और कानपुर देहात प्रशासन खाने पीने से लेकर रहने सोने तक सभी बंग्लादेशी परिवारों का ख्याल रख रहा है. बहरहाल देर से ही सही लेकिन इन 63 हिंदू बांग्लादेशी परिवारों की ज़िंदगी योगी सरकार ने बेहतर कर दी. 


 इसे भी पढ़ें:


UP Police SI Exam 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस SI PET परीक्षा का फेज टू का एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड


Sonbhadra News: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का आज से दो दिवसीय सोनभद्र दौरा, जानिए- क्यों इसे माना जा रहा है बेहद अहम