Kanpur Dehat Murder News: उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध और अपराधियों के बढ़ते हौसले पुलिस के कद को अपराधियों के सामने बौना साबित कर रहे हैं. कानपुर देहात में देर रात युवक की हत्या कर चेहरे को खराब कर पहचान मिटाने की कोशिश के बाद शव को खेतों में फेंक दिया गया. कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के रासधान इलाके में 30 साल के युवक की हत्या कर शव को फेंके जाने से हड़कंप मच गया.
दरअसल चाट का ठेला लगाने वाले दीपक को देर रात अज्ञात लोगों ने मौत के घाट उतार दिया और शव की पहचान मिटाने के चलते चेहरे पर हमले किए गए और शव को गांव के करीब एक खेत में फेंक दिया गया. वहीं हत्या के मामले में पुलिस और परिजनों के सामने कोई ठोस वजह नजर नहीं आ रही है. जिससे अभी तक पुलिस के हाथ खाली दिखाई दे रहे हैं.
वहीं हत्या के मामले में पीड़ित के पिता और भाई ने उधार पैसे के चलते हत्या की आशंका जताई है. उनका कहना है कि उनका बेटा शादी समारोह में भी काम कर करता था जहां पर वह कभी चार्ट का ठेला तो कभी खाना बनाने के लिए काम कर लिया करता था. जिसके चलते उसने कई लोगों से पैसे ले रखे थे हो सकता है कि उधार पैसे मांगने वालों ने ही दीपक को मौत के घाट उतार दिया हो और फिर उसके चेहरे को खराब करके उसकी पहचान मिटाने की कोशिश की गई हो.
परिजनों का साफ कहना है कि दीपक का क्षेत्र में किसी से कोई विवाद नहीं था. बस पैसों के लेनदेन के लिए दीपक का चरित्र खराब बताया जा रहा है. परिजनों ने यह भी आशंका जताई है कि जिन लोगों को दीपक से उधार पैसे लेने थे, उनमें कई लोग शामिल थे. उन्हें में से किसी एक ने दीपक को मौत के घाट उतार दिया है और करने के बाद शव को फेंक दिया.
वहीं घटनास्थल पर पहुंचे कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक जीटीएस मूर्ति ने बताया कि इस हत्या की घटना में सभी सक्षम अधिकारियों और फोरेंसिक टीम के साथ इस मामले में जांच की जा रही है. वहीं साक्षी संकलन करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, साथ ही साथ इस बात की भी जांच की जा रही है कि आखिर किन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने एक टीम लगाकर क्षेत्रीय लोगों से जांच करना शुरू कर दिया है और उन लोगों की भी तलाश की जा रही है जिन लोगों से मृतक दीपक ने उधार पैसे लिए थे.