Kanpur News: टॉयलेट के बाहर पुलिस देती रही पहरा और पल भर में अंदर से गायब हो गया चोर, जानें पूरा मामला
Kanpur Dehat News: कानपुर पुलिस की अभिरक्षा से एक आरोपी के फरार होने का मामला सामने आया है. यहां टॉयलेट जाने के बहाने एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
Kanpur Dehat Accused Flee From Police Custody: कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के अमराहट थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया जब थाना क्षेत्र में वाहन चोरी का मुजरिम पकड़कर लाया गया और उस पर गंभीर धाराओं में मुकदमा भी पंजीकृत किया गया लेकिन जेल भेजने से पहले ही वह पुलिस अभिरक्षा से भाग निकला. आरोपी ने शौचालय जाने की बात कही, जिसके बाद थाने परिसर के बाहर ही बने शौचालय में ले जाया गया जहां उस पर निगरानी रखने के लिए दो सिपाही भी भेजे गए थे, लेकिन जॉइंट टॉयलेट होने के चलते मुजरिम एक दरवाजे से घुसकर दूसरे शौचालय के पार्टीशन में पहुंचा और वहां का रोशनदान तोड़कर मौके से फरार हो गया.
इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शातिर चोर की तलाश में खूब खाक छानी, लेकिन पुलिस को उसकी हवा तक नहीं लगी. अचानक चोर शौच के बहाने बाहर निकला और पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हो गया. थाने से चोर के फरार होने की खबर आग की तरह फैली तो पुलिस के आला अधिकारियों के होश उड़ गए. आनन-फानन में कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस की टीमें बनाकर चोर की तलाश शुरू कर दी.
रोशन दान तोड़कर भागा आरोपी
बता दें कि यह पूरा मामला कानपुर देहात के अमराहट थाने का है जहां पर 22 वर्षीय दीपक कुमार नाम का एक शख्स चोरी के इल्जाम में पकड़ा गया था और थाने में बंद था. लेकिन शौच क्रिया के बहाने थाने के अंदर बने शौचालय का रोशन दान तोड़कर वहां से भागने में सफल रहा. जानकारी के मुताबिक इस शातिर चोर पर इससे पहले भी कई गंभीर धाराओं में आपराधिक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं.
इस पूरे मामले में कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया से इस बाबत बात की गई तो उन्होंने बताया कि दीपक नाम के शख्स को चोरी के मामले में पकड़ा गया था लेकिन शौच क्रिया के बहाने वह थाने में बने शौचालय से फरार हो गया जिसके लिए उसकी निगरानी के लिए तैनात किए गए दो सिपाहियों पर अपने कार्य में लापरवाही करने के चलते कार्रवाई की जाएगी. साथ ही साथ तीन थानों की फोर्स और सिकंदरा क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में टीमें गठित कर आरोपी की तलाश की जा रही है और थाने से फरार हुए आरोपी के खिलाफ विधि पूर्वक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-