UP Assembly Election 2022: विधानसभा चुनाव के लिए जहां एक और चुनाव आयोग ने 7 चरणों में चुनाव प्रक्रिया को पूरा कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं तो वहीं नामांकन की तारीखें भी डिसाइड कर दी गई हैं. जनपद कानपुर देहात में तीसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है. 25 जनवरी को तीसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी और तेजी से काम किया जा रहा है. नामांकन के लिए जनपद कानपुर देहात जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.
बसपा से ये नाम आ रहा सामने
इसके लिए सभी उप जिलाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती के दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. कानपुर देहात की 4 विधानसभाओं के लिए 25 तारीख को नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. अभी तक 4 विधानसभाओं के लिए सभी दलों ने अपने प्रत्याशियों के नाम औपचारिक रूप से घोषित नहीं किए हैं. अगर बात करें तो बहुजन समाज पार्टी ने कानपुर देहात की 2 विधानसभाओं में अभी अपने प्रत्याशियों के नाम अनौपचारिक रूप से खुले हुए थे. जिसमें से सिकंदरा विधानसभा से लाल जी शुक्ला और अकबरपुर रनिया विधानसभा से विनोद पाल का नाम सामने आ रहा है.
सपा ने 1 सीट पर तो बीजेपी ने 2 पर घोषित किया प्रत्याशी
समाजवादी पार्टी ने अभी तक 4 विधानसभा में से सिर्फ एक विधानसभा रसूलाबाद से अपने प्रत्याशी कमलेश चंद दिवाकर का नाम घोषित कर दिया है. बाकी अन्य 3 विधानसभाओं से अभी किसी भी प्रत्याशी की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने कानपुर देहात की चार विधानसभाओं में से 2 विधानसभाओं पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है जिसमें से सिकंदरा विधानसभा और अकबरपुर रनिया विधानसभा के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं.
कांग्रेस ने कोई नाम घोषित नहीं किया है
कांग्रेस की बात करें तो पार्टी ने अभी तक कानपुर देहात की 4 विधानसभाओं में से किसी भी विधानसभा से अपने प्रत्याशी का नाम औपचारिक रूप से घोषित नहीं किया है. 25 तारीख को होने वाले नामांकन प्रक्रिया से पहले आधे अधूरे प्रत्याशियों के नाम घोषित होने से प्रत्याशियों और टिकट की दावेदारी करने वाले दावेदारों में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. आम आदमी पार्टी की ओर से भोगनीपुर विधानसभा और अकबरपुर रनिया विधानसभा से ही प्रत्याशियों के नाम सामने आए हैं जिसमें अभी 2 विधानसभा के नाम घोषित नहीं किए गए हैं.
कोरोना गाइडलाइन का पालन होगा
कानपुर देहात की एडीएम प्रशासन गरिमा सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन कराया जाएगा जिसके लिए अपर जिलाधिकारी सेक्टर, मजिस्ट्रेट और अन्य विभागीय कर्मचारियों की सहभागिता के साथ इस प्रक्रिया को कराया जाएगा. एडीएम प्रशासन ने बताया कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार कोविड-19 गाइडलाइन का भी पालन कराया जाएगा. इस बार नामांकन कराने आने वाले अभ्यार्थियों के लिए सिर्फ दो ही लोगों के अनुमति दी गई है.
उम्मीदवार के साथ सिर्फ दो ही वाहन की अनुमति दी गई है. साथ ही साथ नामांकन प्रक्रिया के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. बैरिकेडिंग लगा दी गई हैं. जिले की 4 विधानसभा के प्रत्याशियों के लिए नामांकन प्रक्रिया के लिए चार अलग-अलग कक्ष बनाए गए हैं जिनपर हर विधानसभा का नाम अंकित कर दिया गया है ताकि आवेदक इधर उधर भटकने की बजाए निश्चित और निर्धारित कक्ष पर समय पर पहुंच सकें.
ये भी पढ़ें:
UP Election: वायरल ऑडियो में सपा नेता बोले- देश को अभी 'बाबा' की जरूरत, अब लिया ये बड़ा एक्शन