Akhilesh Yadav Latest News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज कानपुर देहात के लालपुर सरैयां गांव पहुंचे. यहां पुलिस कस्टडी में मारे गए बलवंत सिंह के परिजनों से मुलाकात की. अखिलेश यादव ने सरकार से परिवार के लिए एक करोड़ मुआवज़ा, पत्नी को सरकारी नौकरी और मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.
अखिलेश यादव ने कहा, 'मृतक बलवंत सिंह की हत्या के पीछे की असल वजह सामने आनी चाहिए. यह कत्ल है जो किसी न किसी वजह से किया गया है.' दरअसल, कानपुर देहात में एक व्यापारी ने घर में लूट की शिकायत पुलिस से की थी. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया था जिसमें घऱ का बेटा बलवंत सिंह भी शामिल था. घर वालों ने पुलिस से अपील की कि वह लूट में शामिल नहीं है लेकिन पुलिस ने उसे नहीं छोड़ा. वहीं, एक दिन के बाद उन्हें बताया गया कि अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिवार का आरोप है कि पुलिस ने कस्टडी में रखकर उसे प्रताड़ित किया जिस कारण उसकी मौत हो गई. वहीं, शालिनी ने वीडियो जारी कर आत्मदाह की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा, ' मुझे लग रहा है प्रदेश सरकार अपराधियों दबाव में है, मुझे न्याय दिलाने में नाकाम दिख रही है. उन्होंने 48 घंटे का समय दिया था, 24 घंटे का समय है. अगर न्याय नहीं मिला तो पीएम आवास के बाहर बच्चों के साथ आत्मदाह कर लूंगी.'
9 पुलिसकर्मियों को किया गया है सस्पेंड
मामला तूल पकड़ने के बाद नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया और अभी केवल एक पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी हो पाई है. उधर, पीड़ित महिला शालिनी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को चिट्ठी लिखकर मदद की गुहार लगाई है. महिला ने कहा कि वह अपनी छोटी बहन से मिलने कानपुर आएं और न्याय दिलाने में उसका साथ दें. अखिलेश 19 दिसंबर को कानपुर आ रहे हैं लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह पीड़िता से मिलने उसके घर जाएंगे या नहीं.