Kanpur Nagar News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद चौक चौराहों गलियों सड़कों मंदिरों स्कूलों में एंटी रोमियो स्क्वॉड एक बार फिर से पूर्णतया सक्रिय हो गए हैं. ऐसे में तमाम मजनू की शामत आ पड़ी है. लेकिन इस बीच कानपुर नगर से एक ऐसा मामला सामने आया है जो एंटी रोमियो स्क्वॉड की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहा है. 


कानपुर आउटर पुलिस के अंतर्गत आने वाले ककवन थाना क्षेत्र में थाने की पुलिस ने अतुल नाम के एक लड़के की इस बाबत पिटाई कर दी कि वह लड़कियों से छेड़खानी कर रहा था लेकिन अतुल ने पुलिसिया कार्रवाई पर तमाम सवाल खड़े कर दिए हैं. अतुल ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि पुलिस की कहानी पूरी तरह मनगढ़ंत है और उसने किसी भी लड़की के साथ छेड़खानी नहीं की. वह अपने भाई के साथ बड़ा बाजार में बाल कटवाने गया था जहां पर पहुंची पुलिस ने उसे अपनी गाड़ी में बैठा कर थोड़ी दूर ले जाकर जबरन छेड़खानी करने और उसे कुबूलने का दबाव बनाया. लेकिन जब उसने इससे साफ इंकार कर दिया तो उसकी पिटाई की गई और उसका वीडियो बना लिया गया, जिसे वायरल कर दिया गया.


आरोपी युवक ने उठाए सवाल


पुलिसिया वीडियो वायरल होने के बाद अतुल ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जिसमें उसने आरोपी पुलिसकर्मियों को दंड देने अथवा खुद आत्महत्या करने की चेतावनी तक दे डाली. जिसके बाद पुलिस कह रही है कि अतुल के द्वारा नैतिक दबाव बनाया जा रहा है और उसने छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया था.


पीटे गए युवक अतुल ने आरोप लगाया है कि मिशन शक्ति के तहत वाह वाही लूटने के लिए यह वीडियो वायरल किया गया. जिस पर अब पुलिस बैकफुट पर नजर आ रही है. दरअसल, जिस युवक को पीटा गया उसने अपना वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया है. युवक अतुल का कहना है कि एंटी रोमियो स्क्वॉड की टीम ने उसे बेवजह पीटा है. युवक ने कहा कि वीडियो के जरिए उसकी छवि धूमिल हुई है. युवक ने कहा कि वह वीडियो वायरल होने से काफी आहत है और आत्महत्या कर सकता है, जिसके लिए जिम्मेदार ककवन थाना पुलिस होगी. युवक का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है.


ये भी पढ़ें-


Lakhimpur News: लखीमपुर खीरी में फिर चला 'बाबा' का बुलडोजर, जेल में बंद गांव प्रधान की अवैध संपत्तियों पर हुई ये कार्रवाई


Dehradun: देहरादून सचिवालय के बाहर खड़ीं हैं दर्जनों एंबेसडर कार, जानें अफसरों ने क्यों बनाई एंबेसडर से दूरियां?