Kanpur Dehat BDO Suspended: यूपी में योगी सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के सख्त आदेश दिए थे. बावजूद इसके जिम्मेदार सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. यही वजह है कि कानपुर देहात में तैनात BDO को भ्रष्टाचार में लिप्त होने पर शासन ने कार्रवाई करते हुए उन्हें तुरंत निलंबित कर दिया. दरअसल, कानपुर देहात से पहले अंबेडकर नगर के बसखारी में तैनात खंड विकास अधिकारी सविता सिंह पर आरोप लगा था कि उन्होंने 66 हज़ार रुपये की रिश्वत ली थी, जिसका वीडियो भी वायरल होना बताया गया था.


कानपुर देहात की सीडीओ सौम्य पांडेय ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर अंबेडकर नगर सीडीओ, उप जिलाधिकारी और कृषि अधिकारी की जांच टीम गठित की गई थी. टीम ने जांच में खंड विकास अधिकारी सविता सिंह की भूमिका संदिग्ध मानते हुए जांच रिपोर्ट शासन को भेजी थी. अंबेडकर नगर से सविता सिंह का ट्रांसफर कानपुर देहात में हुआ था. वहां से उन्हें राजपुर ब्लाक में BDO के पद पर तैनात कर दिया गया.


सीडीओ ने सविता सिंह को किया निलंबित


जांच रिपोर्ट के आधार पर अपर मुख्य सचिव के आदेश पर कानपुर देहात की सीडीओ सौम्य पांडेय ने राजपुर ब्लाक में तैनात सविता सिंह को निलंबित कर दिया. शासन ने आदेश कर ये साफ कर दिया कि योगी सरकार में भ्रष्टाचार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वो कोई भी हो.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: परिवारवाद के आरोपों को लेकर अखिलेश यादव का BJP पर पलटवार, जानें- क्या कहा


Muzaffarnagar News: सरकारी अफसरों की कलम ने थामी बुजुर्ग महिला की 'सांस'...अब बोली महिला 'साहब मैं जिदा हूं'!