UP News: कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के भोगनीपुर (Bhognipur) तहसील स्थित पुखरायां (Pukhrayan) कस्बे में नगर पालिका और पुलिस प्रशासन (UP Police) की तरफ से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान प्रशासन ने बुलडोजर (Bulldozer) के जरिए सड़कों के किनारे लगे अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया. 


पुखरायां कस्बे में नगर पालिका और पुलिस प्रशासन की तरफ से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान प्रशासन ने सड़कों के किनारे लगे अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया. कार्रवाई के दौरान एसडीएम (SDM) अजय राय, सीओ (CO) तनु उपाध्यय और पुखरायां नगर पालिका ईओ (EO) अजय कुमार मौके पर मौजूद रहे.


प्रशासन का एक्शन
बता दें कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में नगर पालिका और पुलिस प्रशासन ने मिलकर पुखरायां के किसान सेवा आश्रम से लेकर पटेल चौक तक अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया. बुलडोजर देख तमाम दुकानदारों ने सड़क किनारे लगे अवैध तंबू और अपना सामान खुद ही हटाने लगे. जिन लोगों ने इसका विरोध किया प्रशासन की तरफ से उन पर कार्रवाई की गई.


Ramnagar Accident News: उत्तराखंड के रामनगर में भीषण सड़क हादसा, नदी में गाड़ी गिरने से 9 की मौत


क्या बोले ईओ?
नगर पालिका ईओ अजय कुमार ने बताया कि यातायात माह के चलते अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. बुलडोजर के जरिए सड़क के दोनों तरफ फैले अवैध अतिक्रमण हटाया गया. इसके साथ ही उन्हें हिदायत दी गई है कि आगे से वह सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण न करें. ऐसा करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि बीते कुछ दिनों से यहां पर अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन लगातार एक्शन ले रहा है.


ये भी पढ़ें-


Gonda News: गोंडा के सरकारी स्कूल को प्रिंसिपल ने बनाया मयखाना, Video Viral होने के बाद हुआ ये एक्शन