UP Politics: कानपुर देहात पहुंचे कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक (Subrata Pathak) ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा वाले रामभक्तों के हत्यारे हैं. सुब्रत पाठक शिरकत की. निजी कार्यक्रम में शिरकत के बाद बीजेपी सांसद मीडिया से मुखातिब थे. उन्होंने सपा को खरी खरी सुनाई. उन्होंने कहा कि सपा ने राम मंदिर का विरोध किया था. राम भक्तों पर गोलियां चलवालने पार्टी भी सपा है. उन्होंने कहा कि सपा वाले रामभक्तों के हत्यारे हैं. राम के अपमान को देश में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.


कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक का सपा पर तीखा हमला


रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण सपा को दिया गया था. सपा के लोगों ने निमंत्रण को ठुकरा दिया. सपा के लिए राम मंदिर का विरोध सबसे बड़ा काम है. बीजेपी सांसद ने दावा किया कि राम मंदिर के विरोध से लोग आहत हैं. इसलिए सपा छोड़कर लोग बीजेपी के साथ जुड़ रहे हैं. बीजेपी किसी पार्टी को तोड़ नहीं रही है बल्कि लोग राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़ रहे हैं. सपा की विचारधारा लोगों के छोड़ने का कारण बन रही है. उदाहरण रसूलाबाद विधानसभा से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके कमलेश दिवाकर का दिया जा सकता है.


बताया लोगों के बीजेपी का दामन थामने का कारण


उन्होंने कहा कि कमलेश दिवाकर पूर्व विधायक भी हैं. सपा से जुड़े होने के बावजूद उन्होंने बीजेपी का साथ अपना लिया. बीजेपी सांसद ने कहा कि राम के अपमान से आहत होकर पूर्व विधायक ने सपा को अलविदा कहा है. सुब्रत पाठक ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की शान में कसीदे भी गढ़े. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के काम पर जनता का समर्थन मिल रहा है. अधूरे काम को बीजेपी सरकार पूरा करेगी. 


Gorakhpur News: करीब 13 घंटे तक चला पूर्व मंत्री के घर पर ईडी का छापा, काजल निषाद ने बताया राजनीति से प्रेरित