Kanpur News: चुनाव कराने की प्रक्रिया पर राकेश टिकैत ने उठाए सवाल, दिया UP का उदाहरण
UP News: कानपुर देहात पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर एमएसपी का मुद्दा उठाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की गलत नीतियों के कारण किसानों का कर्ज बढ़ता जा रहा है.
![Kanpur News: चुनाव कराने की प्रक्रिया पर राकेश टिकैत ने उठाए सवाल, दिया UP का उदाहरण Kanpur Dehat BKU Leader Rakesh Tikait Attack BJP government on election process ANN Kanpur News: चुनाव कराने की प्रक्रिया पर राकेश टिकैत ने उठाए सवाल, दिया UP का उदाहरण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/20/d6ac4e84b16b24a655001ca3adce57c91703076691855211_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: कानपुर देहात (Kanpur Dehat) पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (BKU Leader Rakesh Tikait) ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र की सरकार किसान विरोधी है. उन्होंने एक बार फिर पूरे देश में एमएसपी कानून लागू करने की मांग की. राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि भारतीय किसान यूनियन के कमजोर पड़ने से सरकार किसानों को दबाने लगती है. उन्होंने कहा कि किसानों पर कर्ज का बोझ सरकार की गलत नीतियों को कारण बढ़ गया है.
राज्य और केंद्र की सरकारों पर गरजे राकेश टिकैत
देश में एमएसपी कानून लागू होना चाहिए. राकेश टिकैत किसान यूनियन की समस्याओं का हल करने कानपुर देहात पहुंचे थे. उन्होंने किसान नेताओं के साथ बैठक की. राकेश टिकैत के आने की खबर पर किसानों की बड़ी तादाद बैठक में पहुंच गई. बैठक में राकेश टिकैत का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. मीडिया से मुखातिब हुए राकेश टिकैत ने कहा कि जिस राज्य में किसान यूनियन मजबूत होती है उसके खिलाफ सरकार की कमजोर करने की साजिश शुरू हो जाती है.
किसानों के हित में काम नहीं करने का लगाया आरोप
पत्रकारों ने पूछा कि लोकसभा चुनाव बाद केंद्र में अगली सरकार किस पार्टी की बनेगी. उन्होंने जवाब दिया कि जहां पर बेमानी होगी सरकार उस पार्टी की बन जाएगी. ईमानदारी से चुनाव होने पर कोई दूसरा जीत जाएगा. राकेश टिकैत ने सरकार के चुनाव कराने और चुनाव लड़ने की प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए.
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में आप देख सकते हैं कि बीजेपी का हारा हुआ कैंडिडेट जीत का प्रमाण पत्र लेकर बाहर निकलता है. उत्तर प्रदेश के चुनाव में धांधली हुई है. वर्तमान सरकार किसानों को तंग रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र की सरकार किसानों के हित में कोई भी काम नहीं कर रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)