Kanpur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में मां और बेटी की जलकर मौत के बाद डीएम नेहा जैन (Neha Jain) लगातार चर्चाओं में हैं. बता दें कि सोशल माडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें नेहा जैन पार्टी करती नजर आ रही थी और दूसरी तरफ मां और बेटी आग में जल रही थी. ऐसे में डीएम पर संवेदनहीन होने के आरोप लगाए जा रहे थे.
इस मामले को लेकर जिले की डीएम नेहा जैन ने कहा कि मैं संवेदनहीन नहीं हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महोत्सव और अचानक हुई घटना को एक साथ जोड़ने से मैं क्षुब्ध हुई हूं और अधिकारी के साथ मैं एक महिला भी हूं. ये दोनों अलग-अलग दिन की घटनाएं हैं, पार्टी 12 फरवरी को की गई जबकि यह घटना 13 फरवरी की है.
'मेरा काफी चरित्र हनन किया गया'
डीएम नेहा जैन ने यह भी कहा कि मेरे ऑफिस में जो भी लोग आते हैं उनकी सुनवाई मैं विधिवत करती हूं. साथ ही कहा कि इस पूरे मामले में मेरा भी काफी चरित्र हनन किया गया है जोकि एक अधिकारी और एक महिला होने के नाते सही नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि दो अलग-अलग घटनाओं को जोड़कर न देखा जाए, डीएम ने बताया कि 12 फरवरी को पार्टी की गई थी जबकि 13 फरवरी को यह घटना हुई थी.
बता दें कि 13 फरवरी को कानपुर देहात क्षेत्र के मंडौली गांव में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान आग लगने से 44 वर्षीय एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई. मृतकों की पहचान प्रमिला दीक्षित (44) और उनकी बेटी नेहा दीक्षित (22) के रूप में हुई है. इस घटना के बाद विपक्ष पर जमकर हमला बोला.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: सपा नेता अब्दुल्ला आजम को एक और झटका, विधायकी जाने के बाद वोट डालने का अधिकार भी खत्म