Kanpur Dehat Case: कानपुर कांड पर योगी सरकार के मंत्री का दावा- 'DM जिम्मेदार, पीड़ितों की मदद से किया इनकार'
कानपुर देहात में सोमवार को हुए कांड पर योगी सरकार की मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने इसके लिए जिलाधिकारी को जिम्मेदार ठहराया है
![Kanpur Dehat Case: कानपुर कांड पर योगी सरकार के मंत्री का दावा- 'DM जिम्मेदार, पीड़ितों की मदद से किया इनकार' Kanpur Dehat Case Yogi Adityanath Minister Pratibha Shukla claims Kanpur DM responsible and refused to help victims Kanpur Dehat Case: कानपुर कांड पर योगी सरकार के मंत्री का दावा- 'DM जिम्मेदार, पीड़ितों की मदद से किया इनकार'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/15/a7342c1308ce5cc981364d2914708fb71676423203432369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur Murder Case: उत्तर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण और बाल विकास राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कानपुर देहात के एक गांव में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान मां-बेटी के कथित तौर पर आत्मदाह करने के मामले में मंगलवार को जिलाधिकारी को जिम्मेदार ठहराया. शुक्ला ने दावा किया कि डीएम ने पीड़ितों की मदद करने से इनकार कर दिया था.
मंत्री शुक्ला ने पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि दोषी अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा, 'यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटना को लेकर बहुत संवेदनशील हैं और वह जल्द ही दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.' उन्होंने कहा, “ मुख्यमंत्री ने मुझे फोन कर गांव का दौरा करने और पीड़ित परिवार से मिलकर वास्तविकता का पता लगाने और फिर तथ्यों से अवगत कराने के लिए कहा हैं.''
पीड़ित परिवार को दिया आश्वासन
शुक्ला ने कहा कि यह घटना बहुत दुखद है और उन्हें माँ-बेटी की जान नहीं बचा पाने का पछतावा भी हुआ, क्योंकि महिला कल्याण राज्यमंत्री रहते हुए भी वह मदद नहीं कर पाई. घटनास्थल का दौरा करने वाली मंत्री ने कहा कि वह लगभग एक महीने पहले घटनास्थल (पीड़ितों के घर) गई थीं, जब पीड़ितों के फूस के घर को तोड़ा जा रहा था. उन्होंने कहा, 'मैंने जिलाधिकारी नेहा जैन से बात की, जिन्होंने मुझे व्यक्तिगत रूप से मामले को देखने और परिवार को न्याय दिलाने में मदद करने का आश्वासन दिया था.'
मंत्री ने कहा कि डीएम ने पीड़ित परिवार की मदद करने की बजाय उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यों में व्यस्तता की वजह से उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई कि गांव में क्या हो रहा है अन्यथा वह व्यक्तिगत रूप से मामले को देखकर समाधान करतीं. कानपुर देहात की जिलाधिकारी नेहा जैन का सोमवार को अतिक्रमण हटाने की घटना के बाद एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंच पर नृत्य करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ है.
गौरतलब है कि सोमवार शाम कानपुर देहात जिले के रूरा थाना इलाके के मडौली गांव में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान अधेड़ उम्र की एक महिला और उसकी बेटी ने कथित तौर पर अपनी झोपड़ी में खुद को आग लगा ली, जिससे दोनों की मौत हो गयी।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)