Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से एक ऐसी वीडियो सामने आई है जिससे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुलती हुई नजर आ रही है. जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक डॉक्टर मोबाइल की रोशनी में एक्सीडेंट में घायल शख्स का इलाज करते हुए नजर आया. हैरानी की बात की अस्पताल में दो बड़े जनरेटर होने के बावजूद उनका इस्तेमाल नहीं किया गया. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 


एनडीटीवी की खबर के मुताबिक ये वीडियो उस वक्त का है जब सिकंदरा में हुए सड़क हादसे में घायल एक शख्स का इलाज किया जा रहा था. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 13 लोग घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए यहां लाया गया था. इलाज के बीच में अचानक लाइट चली गई, जिसके बाद डॉक्टर को मोबाइल की रोशनी में पीड़ित का इलाज करना पड़ा. . 


मोबाइल की रोशनी में इलाज
वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर के सहयोगी मोबाइल से डॉक्टर को रोशनी दिखा रहे हैं और अपर्याप्त रोशनी में डॉक्टर को इलाज करना पड़ रहा है. दावा है कि अस्पताल में दो जनरेटर काम कर रहे थे लेकिन, फिर भी उनका इस्तेमाल नहीं किया गया. जिसकी वजह से डॉक्टर को इस तरह इलाज करना पड़ा. 


इस बारे में जब कानपुर देहात के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि अस्पताल में जनरेटर होने के बाद भी उनका इस्तेमाल क्यों नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की इमरजेंसी, प्रसव और ओपीडी वाले कमरों में दो जनरेटर और एक इन्वर्टर सिस्टम मौजूद है. 


सीएमओ ने कहा कि मैंने वहां एक डॉक्टर से बात की. उन्होंने दावा किया कि इन्वर्टर ने कुछ समय के लिए काम करना बंद कर दिया था और बाद में इसे ठीक कर दिया गया था. वहां सभी तरह की पावर बैक अप की सुविधा दी गई है. किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने कहा कि सिकंदरा में अभी बिजली की मरम्मत का काम चल रहा है. जिसकी वजह से यहां अक्सर बिजली चली जाती है.