UP News: यूपी में साइबर ठगों ने क्राइम इंस्पेक्टर को बनाया निशाना, जालसाजों ने मोबाइल फोन किया हैक
Kanpur Dehat News: जालसाजों ने फोन बुक में मौजूद कॉन्टेक्ट नंबरों पर मैसेज कर पैसों की मांग शुरू कर दी. परिचितों को बताया गया कि उनके आर्थिक हालात ठीक नहीं है, आपकी सख्त मदद की जरूरत है.
UP Cyber Crime News: उत्तर प्रदेश में अपराध पर अंकुश लगाने वाली खाकी भी अब महफूज नहीं है. अपराध नियंत्रण का जिम्मा संभालनेवाले वर्दीधारी का सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर ठगी की कोशिश की. ऐसे में जनता की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. साइबर ठगों ने कानपुर देहात के एक क्राइम इंस्पेक्टर को निशाना बनाया. क्राइम इंस्पेक्टर अब्दुल कलाम डेरापुर थाने में तैनात हैं. जालसाजों ने अब्दुल कलाम का सोशल मीडिया अकाउंट के साथ फोन बुक में मौजूद कॉन्टेक्ट नंबरों को हैक कर लिया. फेसबुक और व्हाट्सएप डीपी में अब्दुल कलाम की फोटो थी.
साइबर ठगों ने क्राइम इंस्पेक्टर को बनाया निशाना
जालसाजों ने फोन बुक में मौजूद कॉन्टेक्ट नंबरों पर मैसेज कर पैसों की मांग शुरू कर दी. परिचितों को बताया गया कि माली हालत ठीक नहीं है, आपकी सख्त मदद की जरूरत है. जालसाजों ने करीब 150 परिचित लोगों से संपर्क साधकर मदद की गुहार लगाई. क्राइम इंस्पेक्टर ठगी की वारदात से अभी तक अंजान थे. हैक होने के चलते मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बता रहा था. उन्होंने तकनीकी खराबी मानकर ध्यान नहीं दिया. 150 लोगों में किसी एक को शक हो गया. उसने क्राइम इंस्पेक्टर के दूसरे नंबर पर जानकारी दी कि आपके नाम से पैसों की मांग की जा रही है. जालसाजों की करतूतों को सुनकर क्राइम इंस्पेक्टर भी हैरान रह गए.
सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर मदद की गुहार
उन्होंने आलाधिकारियों को सोशल मीडिया आईडी हैक कर ठगी की जानकारी दी. ठगी से इंकार करते हुए क्राइम इंस्पेक्टर ने कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने वारदात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि परिचितों की सूझबूझ से साइबर ठगी का पर्दाफाश हो गया. गनीमत रही कि परिचितों ने रुपए नहीं ट्रांसफर किए. कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे ने बताया कि साइबर अपराधियों पर रोक लगाना मुश्किल है. आपकी सावधानी साइबर ठगों के मंसूबों को नाकाम कर सकती है.
UP News: बस्ती में घर से अपहरण कर नाबालिग से गैंगरेप, गन पॉइंट पर वारदात को दिया अंजाम