UP: वैसे तो अपराध पर अंकुश लगाने की ज़िम्मेदारी पुलिस की होती है, और अक्सर किसी भी घटना के बाद पुलिस ही सवालों के घेरे में खड़ी दिखाई देती है, लेकिन जब रिश्तों का खून रिश्तेदार ही करने लगे तो भला पुलिस क्या करे, ताजा मामला कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र का है जहां एक शख्स ने अपनी सगी मामी की हत्या कर दी. दरअसल, कानपुर देहात के थाना अकबरपुर के सुंदर नगर इलाके में एक महिला का खुन से लथपथ शव मिला है जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस बल और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंचकर मुआयना कर रही है.


बांदा की रहने वाली है महिला
 दरअसल, सुंदर नगर इलाके में बांदा की रहने वाली एक महिला अपने भांजे और तीन बच्चों के साथ किराए पर कमरा लेकर रहती थी. महिला नजदीक की फैक्ट्री में बतौर मजदूर अपने भांजे के साथ मजदूरी करती थी, लेकिन देर रात मामी और भांजे के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया और देखते ही देखते इस झगड़े में भांजे ने अपनी मामी की हत्या कर दी. 


UP: गोवंश को गर्मी से बचाने के लिए ब्लाक स्तर पर बनेंगे आश्रय स्थल, सीएम योगी ने दिए निर्देश


पुलिस कर रही है भांजे की तलाशी
घटना की सूचना मिलने के बाद कानपुर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि महिला और उसका भांजा राघवेंद्र बांदा के रहने वाले थे और जीवन यापन करने के लिए कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र के कुंदन नगर में किराए के मकान में रहते थे. महिला अपने पति से दूर रहती थी, पति बांदा में रहकर ही काम करता था. मृतक महिला और उसके भांजे के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद भांजे ने अपनी मामी की हत्या कर मौके से फरार हो गया. इस घटना के बाद मकान मालिक ने सूचना देकर पुलिस पुलिस को बुलाया. मौके से पुलिस ने साक्ष्य इकट्ठा करके जांच शुरू कर दिया है. इस घटना पर एसपी ने बताया कि महिला के शव को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है उसके सिर और चेहरे पर पत्थरों से वार किए गए हैं, जिसके निशान सर और चेहरे पर हैं, फिलहाल पुलिस आरोपी भांजे राघवेंद्र की तलाशी कर रही है.


यह भी पढ़ें-


Sitapur: अस्पताल में खराब व्यवस्था देखकर यूपी के मंत्री का पारा गर्म, बोले-सीएम योगी से जरूर करूंगा शिकायत