Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में नाजायज रिश्ते का खूनी अंजाम, पत्नी के प्रेमी ने पति को उतारा मौत के घाट
UP News: कानपुर में एक व्यक्ति हत्या उसकी पत्नी के प्रेमी ने कर दी. आरोपी का मृतक की पत्नी से अवैध संबंध थे और पति दोनों के प्यार में बाधा बन रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
![Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में नाजायज रिश्ते का खूनी अंजाम, पत्नी के प्रेमी ने पति को उतारा मौत के घाट Kanpur Dehat Crime News Wife lover killed his husband police investigate ann Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में नाजायज रिश्ते का खूनी अंजाम, पत्नी के प्रेमी ने पति को उतारा मौत के घाट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/16/f8dcfc032780e376a0577fd2a55625871713269017348898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur Dehat News: प्रेम की कई कहानियां आपने सुनी और देखी होगी लेकिन 50 साल की उम्र में होने वाली मोहब्बत की कहानी जिंदगी के पन्नों पर खून से लिखी गई है. मामला यूपी के कानपुर देहात से सामने आया है. जिसमे उम्र के ऐसे पड़ाव पर इश्क परवान चढ़ा कि एक जिंदगी काल के गाल में समा गई और मोहब्बत की कहानी में कत्ल की दास्तान में बदल गई.
कानपुर देहात के कथरी गांव के रहने वाले नाहर सिंह यादव की हत्या पत्नी के अवैध संबंधों के शक में हुई है. दरअसल आरोप है की नाहर सिंह की पत्नी के अवैध संबंध गांव के ही रहने वाले अश्वनी से चल रह थे. अश्वनी अक्सर नाहर सिंह के घर आया जाया करता था गांव में रहने और पुराने संबंधों के चलते घर आने जाने वाले गांव का ये रिश्ता कब अवैध में बदल गया किसी को भनक नहीं लगी.
अवैध संबंध के चलते हुई हत्या
बताया गया कि अश्वानी का नाहर सिंह के घर आना और उसकी पत्नी से नजदीकियां बढ़ाना नाहर सिंह को गवारा न था जिसके चलते पति-पत्नी में में भी कई बार विवाद हुआ. जिसको लेकर नाहर ने गांव के बाहर अश्वनी को समझाने की कोशिश की लेकिन मोहब्बत का जुनून आश्वानी के सिर चढ़कर बोल रहा था. उसने नाहर से विवाद कर उसके सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी घटना स्थल से फरार है.
अधिकारियों ने कही कार्रवाई की बात
ग्रामीणों ने नाहर सिंह का शव देखकर मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू कर दी. साथ ही गांव के कई लोगों से इस हत्या के संबंध में पूछताछ की. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि अवैध संबंध के चलते ये हत्या की गई है. वहीं मृतक नाहर सिंह के चचेरे भाई प्रेम शंकर ने बताया कि उसके भाई का विवाद गांव के ही रहने वाले अश्वनी से था. अश्वनी के उसके भाभी से अवैध संबंध थे जो उसके भाई को पसंद नही था. इसी के चलते जब नाहर उसे समझने के लिए गए तो अश्वनी ने उसे मौत के घाट उतार दिया. कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे ने बताया कि मृतक नाहर सिंह की पत्नी के अवैध संबंध हत्यारोपी अश्वनी से बताए जा रहे थे. वहीं इस मामले में जांचकर तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की बात कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Chardham Yatra 2024: चारधाम यात्रा के लिए पहले दिन ही 2 लाख से अधिक ऑनलाइन पंजीकरण, टूट सकता है पिछली बार का रिकॉर्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)