Kanpur DM Dance Video: कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान झोपड़ी में आग लगने के वजह से मां और बेटी की मौत हो गई थी. पुलिस (UP Police) की मौजूदगी में बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उनका अंतिम संस्कार किया गया. लेकिन इस बीच कानपुर डीएम का एक डांस वाला वीडियो सोशल मीडिया (Soical Media) पर खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है.
सपा नेता आईपी सिंह ने भी इस वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "वह दिन दूर नहीं जब आक्रोश की ज्वाला फटगी और बड़े-2 बंगलों में रहने वालों को जनता उसी आग में झोंक देगी. दुनिया के किसी देश में डीएम कप्तान और कमिश्नर के लिए इतने बड़े-2 आलीशान बंगले नहीं होते. अंग्रेज चले गए 1947 से ये अफसर अपने को राजा-महाराजा समझते हैं."
UP Bypoll 2023: सियासी रण की तैयारी, यूपी में जल्द इन दो सीटों पर हो सकते हैं उपचुनाव, जानिए वजह
स्टेज पर डांस करती आईं नजर
सपा नेता द्वारा शेयर किया गया वीडियो कानपुर देहात महोत्सव का है. जिसमें डीएम नेहा जैन शामिल हुई थीं और स्टेज पर वीडियो में डांस करते हुए भी नजर आ रही हैं. लेकिन सोमवार को कानपुर देहात के मड़ौली गांव में हुई घटना के बाद ये वीडियो जमकर शेयर हुआ. लोगों ने डीएम पर सवाल भी खड़े किए और किरकिरी भी हुई.
गौरतलब है कि सोमवार शाम कानपुर देहात जिले के रूरा थाना इलाके के मडौली गांव में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान सोमवार को एक अधेड़ उम्र की महिला और उसकी बेटी ने कथित तौर पर अपनी झोपड़ी में खुद को आग लगा ली, जिससे दोनों की मौत हो गयी थी.
वहीं इस घटना में अभी तक 23 लोगों पर केस दर्ज हो चुका है. इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने एसआईटी और मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी जारी कर दिए हैं. एसआईटी से जांच की रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर मांगी गई है. बुधवार को मुख्यमंत्री ने एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन के दौरान कानपुर की घटना पर दुख व्यक्त किया है.