Kanpur Dehat News: कानपुर देहात का महिला जिला अस्पताल का वार्ड इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है, जहां एक डॉक्टर ने बदतमीजी की सारी हदें पार कर दीं. लेबर रूम में कार्यरत डॉक्टर ने महिला नर्स के साथ अभद्रता की और उसे गालियां देकर ओटी से बाहर भगा दिया. हद तो तब हो गई जब उसने गुस्से में आकर दर्द से तड़पती गर्भवती महिला का ऑपरेशन करने से इंकार कर दिया.
दर्द से तड़पती रही गर्भवती, डॉक्टर लेबर रूम से भागा
यह मामला कानपुर देहात के अकबरपुर स्थित जिला अस्पताल का है. यहां काम करने वाले डॉक्टर रस्तोगी एक महिला नर्स की डिलीवरी करने आए थे, दरअसल महिला नर्स को लेबर पेन हो रहा था जिसके चलते उसका ऑपरेशन होना था. तभी डॉक्टर स्टाफ नर्स पर किसी बात को लेकर आग बबूला हो गए और उन्होंने गालियां देकर उसे ओटी से बाहल निकाल दिया. जब अन्य महिला स्टाफ ने इसकी वजह पूछी तो वह भड़क गए और महिला नर्स को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे. इसी बीच डॉक्टर साहब ये भूल गए कि कोई महिला दर्द से कराह रही ही और उसका ऑपरेशन होना है. वे पास रखे इंजेक्शन और दवाइयों को तोड़फोड़ कर बिना ऑपरेशन किए ही वहां से चले गये, जिसके बाद किसी और डॉक्टर को बुलाकर महिला का ऑपरेशन कराया गया.
उच्चाधिकारियों तक पहुंचा मामला
इस पूरे मामले को लेकर जिला अस्पताल की सीएमएस वंदना सिंह और जिलाधिकारी नेहा नैन से शिकायत की गई है. अधिकारियों ने इस मामले को गलत ठहराते हुए डॉक्टर के खिलाफ जांच करने की बात कही है. सीएमएस वंदना शर्मा ने कहा कि जिस नर्स के साथ यह व्यवहार हुआ वह जिला महिला चिकित्सालय में एनेस्थेटिस्ट के पद पर कार्यरत है. इस प्रकरण की जांच कराकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
Kanpur Dehat News: बदहाली की जिंदगी जीने को मजबूर है सपेरा समाज, सीएम योगी से मदद की उम्मीद