Kanpur News: शराब के नशे में बना जल्लाद, बेजुबान गाय को तब तक पीटा, जब तक वो बेदम होकर गिर नहीं गई
Kanpur News: आरोपी शख्स पर शराब का नशा इस कदर सवार था कि उसे कुछ भी नजर नहीं आ रहा था. वो लगातार गाय पर लाठियां बरसाए जा रहा था और जो लोग ऐसा करने से मना करते उनसे गाली गलौज कर रहा था.
![Kanpur News: शराब के नशे में बना जल्लाद, बेजुबान गाय को तब तक पीटा, जब तक वो बेदम होकर गिर नहीं गई Kanpur dehat Drunken man brutally thrashes cow with stick video viral ann Kanpur News: शराब के नशे में बना जल्लाद, बेजुबान गाय को तब तक पीटा, जब तक वो बेदम होकर गिर नहीं गई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/17/a3d96a27cd14cee11c3ded40c178799d1689595416203125_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur Dehat News: यूपी के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) से एक दिल को झकझोर देने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें एक शख्स बड़ी बेरहमी के साथ एक बेजुबान जानवर को मारता हुआ दिखाई दे रहा है. ये जालिम एक मोटी लाठी से उस पर तब तक वार करता रहता है जब तक वो बेदम होकर जमीन पर नहीं गिर गया, लेकिन फिर भी उस बेरहम के हाथ नहीं रुकते, वो लगातार उसे लाठियों से पीटता रहता है और आसपास खड़े लोग ये पूरा मंजर तमाशबीन बनकर देखते रहे पर किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की.
इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स घटना का पूरा वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो को देखकर पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह
कलेजा चीर देने वाला ये वीडियो गजनेर थाना क्षेत्र के खनपना गांव का है और ये पांच दिन पुराना बताया जा रहा है. खबर के मुताबिक इस गांव में रहने वाले सरवन सिंह के सिर पर शराब का नशा इस कदर हावी हुआ कि उसने नशे में धुत होकर मोटी लाठी से गाय पर एक के बाद एक कई वार करने शुरू कर दिए. 56 सेकेंड के इस वीडियो को देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी. नशे ने उसे जल्लाद बना दिया वो तब तक गाय को लाठी से मारता रहा जब तो वो बेदम होकर जमीन पर नहीं गिर पड़ी, लेकिन फिर भी इस जालिम की लाठी नहीं रुकी. गाय दर्द से कराहती रही लेकिन इस ज़ालिम का दिल नहीं पसीजा. लोग मना करते रहे कि गाय मर जाएगी मत मारो, लेकिन इस शख्स पर नशा इस कदर हावी था कि इसे गाय के अलावा कुछ नज़र नहीं आ रहा था.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इस जालिम की क्रूरता का किसी ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया इसके बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर शिनाख्त की. पुलिस ने जांच की तो पता लगा कि वायरल वीडियो गजनेर थाना क्षेत्र के खनपना गांव का है, जो शख्स गाय को बड़ी बेरहमी से मार रहा है उसका नाम सरवन सिंह है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं गाय को इलाज के लिए पशु अस्पताल भेज दिया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)