Kanpur Dehat: बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काटने गए कर्मचारियों के साथ मारपीट, फाड़ दिए कागजात
Attack On Electricity Employees: कानपुर देहात में बिजली बिल बकाएदारों के कनेक्शन काटने गए कर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिसके बाद इस मामले में केस दर्ज हो गया है.
Kanpur Electricity Employees Attacked: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के थाना अमराहट के अंतर्गत बिजली बिल बकाएदारों के कनेक्शन काटने गए बिजली कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों ने जमकर मारपीट कर दी और अभिलेख फाड़ दिए. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों को देख कनेक्शन काटने गए बिजली कर्मचारी जान बचाकर भाग खड़े हुए, लेकिन इसी कारण मौके पर मौजूद एक युवक में मारपीट वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल कर दिया, जिसके बाद पीड़ित कर्मचारियों ने थाने में तहरीर दी है. वहीं पुलिस कर्मचारियों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मारपीट करने वाले आरोपी की तलाश कर रही है.
शासन के आदेश पर बकायेदारों का बिजली कनेक्शन के लिए गांव में उपकेन्द्र सिकन्दरा के बिजली कर्मचारी शिव सिंह, संविदा लाइनकर्मी, हमराही कुलदीप कुमार, विवेक कुमार, आशीष सिंह, नफीस अली, मनोज कुमार, राहुल कुमार, धरमबीर, संविदा कर्मी के साथ ग्राम महेशपुर में विद्युत बिल बकायेदार उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीण प्रमोद कुमार व पुष्पेन्द्र के साथ तीन अज्ञात लोग आये और गाली गलौज करके मारपीट करने लगे, जब बिजली कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने कर्मचारियों को दौड़ा लिया और सरकारी दस्तावेज छीनकर फाड़ दिए.
वीडियो वायरल
इसी दौरान गांव में मौजूद किसी युवक ने बिजली कर्मचारियों के साथ हो रही मारपीट का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं बिजली कर्मचारियों व सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
मारपीट करने वालों पर केस दर्ज
बिजली कर्मचारियों से मारपीट को लेकर पुलिस ने बताया कि बिजली कर्मियों के साथ गांव के ही दो नामजद व तीन अज्ञात लोगों ने हाथापाई करनी शुरू कर दी और मारपीट कर बंधक बना लिया. 112 की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिजली कर्मियों को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाया, जिसके बाद दो नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
Gorakhpur: राज ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर फिर बोले बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह, कही ये बात