UP News: उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए एक ओर सरकार पुलिस अधिकारियों को सख्त हिदायत दे चुकी है. वहीं पुलिस के आला अधिकारी भी अपराध पर अंकुश लगाने की कवायद करते नजर आ रहे हैं. अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए वारदातों पर रोकथाम लगाने के लिए वांछित अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. ऐसे में वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भी भेज रही है लेकिन कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अपराधी पुलिस को मुंह चढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं.
कानपुर देहात जेल में बंद कई गंभीर मामलों के मुकदमे में आरोपी गुड्डू उर्फ पवन गौतम तीन दिन पहले यानी 28 जुलाई को पेशी पर न्यायालय परिसर में पहुंचा था और वहां पर उसने पुलिस को चकमा देकर भागने में सफलता हासिल की. पुलिस की अभिरक्षा से फरार हुए अपराधी गुड्डू के फरार होने की सूचना ने अधिकारियों और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया. साथ ही साथ न्यायालय की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए. फरार हुए अपराधी को पुलिस ने तीन दिन के भीतर ढूंढ कर सोमवार को 11 बजे मुठभेड़ में गोली लगने से अपराधी घायल हो गया.
कानपुर देहात जेल में सजा काट रहा है गुड्डू
दरअसल गुड्डू उर्फ पवन गौतम नाम का अपराधी जो कानपुर देहात जेल में लंबे समय से सजा काट रहा है. 28 जुलाई को दोपहर पेशी के दौरान पहुंचे गुड्डू ने पुलिस को चकमा देकर भागने में खुद को कामयाब कर लिया लेकिन जब पेशी पर आए सभी आरोपियों की गिनती हुई तो उसमें से एक आरोपी पवन गौतम गायब दिखा, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. साथ ही साथ अपनी अभिरक्षा में लेकर आए जेल कर्मचारियों की भी सांसें थम गईं. ऐसे में आनन-फानन में इस बात की तफ्तीश शुरू हो गई कि आखिर पुलिस अभिरक्षा से एक कैदी कैसे फरार हो गया.
वहीं जब न्यायालय परिसर का कैमरा खंगाला गया तो सीसीटीवी फुटेज में गुड्डू के भागने का वीडियो सामने आ गया. आनन-फानन में कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक बीजीटीएस मूर्ति ने कई टीमें गठित कर दी और भाग रहे कैदी की तलाश शुरू कर दी. चेकिंग अभियान चलाया गया और उन सभी जगहों पर पुलिस मुस्तैद नजर आई, जहां पर इस कैदी की उम्मीद हो सकती थी. नेशनल हाईवे कानपुर-इटावा हाईवे पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया, अभियान के दौरान एक युवक संदिग्ध अवस्था में पुलिस को दिखाई दिया और पुलिस ने उसे रुकने की हिदायत दी लेकिन पुलिस की हिदायत देते ही संदिग्ध अवस्था में इस युवक ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी कई राउंड गोलियां चलीं.
बदमाश को पहुंचाया गया अस्पताल
इसके बाद नेशनल हाईवे पर सन्नाटा छा गया. युवक की तरफ से चलाई जा रही गोली का जवाब भी कानपुर देहात पुलिस ने जवाबी फायरिंग के रूप में दिया और इस युवक को गोली मार लंगड़ा कर दिया. जैसे ही युवक को गोली लगी पुलिस ने इस को घेर लिया और ढेर कर गिरफ्तार कर लिया. गोली लगने से घायल गुड्डू को उपचार के लिए कानपुर देहात के जिला अस्पताल पहुंचाया गया और फॉरेंसिक टीम मौके पर बुलाकर सभी औपचारिकताएं पूरी की गईं.
घटनास्थल पर मौजूद अकबरपुर क्षेत्र अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने मीडिया से मुखातिब होकर बताया कि पुलिस इस आरोपी के फरार होने के बाद सघन चेकिंग अभियान चला रही थी और इस फिराक में थी कि यह आरोपी जिले से बाहर न जा सके लेकिन इत्तेफाक या तो इस फरार आरोपी की किस्मत खराब थी या फिर कानपुर देहात पुलिस की किस्मत बुलंद थी. चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में दिखे इस युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जब उनकी टीम नेशनल हाईवे पर चेकिंग कर रही थी तभी एक युवक सामने से संदिग्ध अवस्था में आता हुआ दिखा और पुलिस ने उसे तलाशी के लिए रुकने की हिदायत दी लेकिन इस युवक ने पुलिस से भागने का प्रयास किया.
पहले से कई मामले हैं दर्ज
इसके साथ ही पीछा कर रहे पुलिस जवानों पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायर कर दिए, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने जवाबी फायरिंग में इस युवक पर गोलियां चला दीं. गोली लगने से युवक के पैर बुरी तरह जख्मी हो गए और युवक मौके पर ही गिर गया. पुलिस ने गिरफ्तार कर कानपुर देहात जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. क्षेत्राधिकारी ने यह भी बताया कि युवक पर कई गंभीर मामले कानपुर देहात और कानपुर नगर में दर्ज हैं 307 376 495 पॉक्सो एक्ट के तहत फरार कैदी पर कई अन्य मुकदमे दर्ज हैं, जिसके चलते यह कानपुर देहात जेल में सजा काट रहा था लेकिन 28 तारीख को पुलिस अभिरक्षा से फरार होने के तीन दिन के भीतर ही ये कैदी सघन चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में गोली मार कर घायल कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- UP News: बस्ती के सरकारी स्कूलों की हालत जर्जर, जान जोखिम में डाल पढ़ने पहुंच रहे बच्चे