Kanpur News: औद्योगिक क्षेत्रों से निकलने वाला केमिकल अब आम जनता के लिए जहर बन चुका है. कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के औद्योगिक क्षेत्र रनिया में सैकड़ों इकाइयां लगी हुई है लेकिन चलने वाली इन इकाइयों में मानकों को दरकिनार कर चलाया जा रहा है. अधिकारी आंखों पर पट्टी बांधे बैठे हुए हैं और देखने सुनने वाला शायद कोई भी नहीं है लेकिन इसी बीच हजारों की संख्या में रहने वाले ग्रामीण सफर करते नजर आ रहे हैं.
कानपुर देहात में किसी फैक्ट्री से हानिकारक रासायनिक पदार्थ नालियों से बहाया जा रहा है तो किसी कंपनी से हानिकारक राख और धुआं निकल रहा है. कोई कंपनी अपना डिस्चार्ज किसानों के खेतों में बहा रही है तो किसी का तरल पदार्थ गांवों में इकट्ठा होकर प्रदूषण फैला रहा है. इस प्रदूषण की वजह से जलस्तर में खराबी तो आ ही रही है, साथ ही जानवर में भी इससे बीमारी के लक्षण देखने को मिल रहे हैं. पीने के पानी में भी अब पहले जैसी बात नहीं रही है. केमिकल का रिएक्शन ऐसा है कि पानी पीना तो दूर इससे नहाने पर शरीर में इन्फेक्शन होने लगता है.
जहरीले पानी से हो रही हैं ये समस्याएं
फैक्ट्रियों से निकलकर ये पानी बाहर इकट्ठा हो रहा है और जानवर भी इसी पानी को पी रहे हैं. ये पानी जानवरों के शरीर में भी लग रहा है और बीमारियों को जन्म देता है. जहरीला पानी आने वाले समय में एक बड़ी समस्या बन सकता है लेकिन जिम्मेदारों की नजर मानों इन सब पर नहीं पड़ रही है.
ग्रामीणों ने बताया कि यहां पानी जगह जगह पर भरा है और जब हम हैंडपंप या कुएं से पानी भरकर नहाते है तो हमारे शरीर में खुजली, दाने निकलना जैसी समस्या होने लगती हैं. प्रदूषण अधिकारी का कहना है कि हमने ऐसी कुछ कंपनियों को सीज किया है और ऐसी कंपनियों पर 25 हजार रुपए का जुर्माने का प्रावधान भी है. खानपुर खरंजा रोड पर प्रदूषण की बात सामने आई है, इस पर एक से दो दिन के भीतर कार्यवाही की जाएगी और जिन कंपनियों पर प्रदूषण की कार्यवाही की जा चुकी है अगर वो फिर से ऐसा करते हैं तो इन पर बड़ी कार्यवाही की जाएगी.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: कांग्रेस का योगी सरकार पर बड़ा आरोप- 'हिंदू-मुस्लिम करके लोकसभा का चुनाव...'