UP Crime News: कानपुर देहात में आईपीएस और पीसीएस अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करनेवाला पकड़ा गया है. पुलिस और राजस्व की टीम कई दिनों से फर्जी अधिकारी की तलाश में थी. शुक्रवार को सूचना मिलने पर पुलिस और राजस्व की टीम संयुक्त टीम ने जाल बिछाकर कानपुर झांसी हाईवे से आरोपी को दबोच लिया. पकड़े जाने पर खुद को नायब तहसीलदार बताकर ठग रौब झाड़ रहा था. आरोपी की पहचान फतेहपुर निवासी रोहित के रूप में हुई है. रोहित खुद को आईपीएस और पीसीएस अधिकारी बताकर जिले में धोखाधड़ी के मंसूबों को साकार कर रहा था.
आईपीएस और पीसीएस अधिकारी बनकर करता था ठगी
फर्जी अधिकारी ने पद का रौब दिखाकर सरकारी विभागों में भी पैठ बनाने की कोशिश की थी. पूछताछ से पता चला कि नायब तहसीलदार बनकर लोगों को झांसे में लेता था. लोग फर्जी अधिकारी की बातों पर विश्वास कर काम कराने के एवज में रकम दे देते थे. पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे अपर ने बताया कि अधिकारियों की टीम ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पकड़े जाने पर शख्स ने खुद को वर्ष 2022 का पीसीएस अधिकारी बताया. उसने बताया कि नायब तहसीलदार के पद पर सेवा दे रहा है.
पकड़े जाने पर पुलिस और राजस्व टीम को दिखाया रुतबा
राजेश पांडे ने बताया कि फर्जी अधिकारी की दी गई सूचना निराधार निकली. ठगी के लिए लोगों को अधिकारी बनकर जाल में फंसाता था. पुलिस को फर्जी अधिकारी की शिकायत लगातार मिल रही थी. पूछताछ में आरोपी ने फतेहपुर जिले का निवासी बताया है. फर्जी अधिकारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया. आरोपी के परिवार की भी जांच गंभीरतापूर्वक की जा रही है. फर्जी अधिकारी के पकड़े जाने से जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है. पुलिस ठगी का शिकार हुए लोगों के सामने आने का इंतजार रही है.
UP News: बीजेपी MLA सुरेश्वर सिंह को 21 साल पुराने मामले में दो साल की सजा, विधायकी पर लटकी तलवार