Kanpur Dehat News: उत्तर प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने की बात करने वाली प्रदेश की पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने में नाकाम साबित हो रही है. अपराधी ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देते जा रहे हैं. ताजा मामला कानपुर देहात का है जहां पर एक कार सवार परिवार को बदमाशों ने लूट के इरादे से निशाना बनाया और विरोध करने पर नेशनल हाईवे पर तांडव किया.


नोएडा से फतेहपुर जा रहा था परिवार
बीच सड़क पर मारपीट ने लोगों का जमावड़ा खड़ा कर दिया और जनता तमाशबीन बनकर इस नजारे को देखने लगी. यह घटना कानपुर देहात के सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र से सटे हुए नेशनल हाईवे की है. सड़क पर हो रहे तांडव में एक महिला और साथ में  कैप लगाए 15 से 16 साल का बच्चा भी था. बता दें कि नोएडा से वाया कानपुर देहात होते हुए यह परिवार फतेहपुर जिले के बिंदकी कस्बे की ओर जा रहा था लेकिन रास्ते में ही बाइक सवार बदमाशों ने कार से आ रहे इस परिवार को अपना शिकार बनाना चाहा.


बदमाशों ने की मारपीट
जिसके बाद इन बाइक सवार बदमाशों ने बाइक की रफ्तार तेज कर इस कार का पीछा करना शुरू कर दिया. कार में बैठा यह परिवार लगातार अपने पीछे आ रही इस बाइक को देखकर इस बात का अंदाजा लगा बैठा कि बाइक पर सवार दो युवक उनकी कार का पीछा कर रहे हैं. बाइक से पीछा करने के बाद बाइक सवारों ने कार को ओवरटेक करते हुए अपनी बाइक धीमी कर दी और कार बीच हाईवे पर रोक लिया. आरोप है कि इसके बाद बदमाशों ने कार में बैठी महिला के साथ बदतमीजी की और उसके बाद उनके मोबाइल पर छीना झपटी करने लगे. विरोध करना परिवार को भारी पड़ गया. बदमाशों का विरोध कर बैठा यह परिवार दरअसल इस बात को शायद भूल गया था उनके सामने अपराधी हैं. इसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने रोड पर मारपीट का एक ऐसा तांडव शुरू कर दिया जिसे देखकर लोगों का जमावड़ा लग गया.


काफी दूर से पीछा कर रहे थे
पीड़ित पक्ष की माने तो उन्होंने आरोप लगाया कि बाइक सवार दो युवकों ने उनकी कार का पीछा किया और काफी लंबी दूरी से वे लगातार पीछा करते चले आ रहे थे. अचानक से बाइक सवारों ने उनकी कार के आगे अपनी बाइक लगाई और उनके साथ छीना झपटी शुरू कर दी जिसका विरोध करने पर पहले तो उनका मोबाइल छीन लिया और बाद में उनकी चेन भी छीनने का प्रयास किया. विरोध करना परिवार को भारी पड़ गया जिसके बाद बदमाशों ने इस पीड़ित परिवार के साथ रोड पर ही मारपीट शुरू कर दी.


पुलिस पल्ला झाड़ रही
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस पूरे मामले में लूट जैसी कोई भी बात सामने नहीं आई है और ना ही पीड़ित पक्ष ने लूट की कोई बात अपने प्रार्थना पत्र में दी है. मारपीट जैसी बात सामने निकल कर आ रही है जिसको ध्यान में रखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. सवाल यह उठ रहा है कि पीड़ित पक्ष इस बात का इशारा कर रहा है की बाइक सवार उसका काफी दूरी से पीछा कर रहे थे और उन्होंने मोबाइल छीनकर उनके साथ हाथापाई भी की और उनकी चेन भी छीन ली अब पुलिस इस मामले में इसे महज आपसी लड़ाई झगड़ा की बात बताकर अपना पल्ला झाड़ रही है.


ये भी पढ़ें:


UP Election: पीएम बाल पुरस्कार विजेता जिया राय को उनके जिले में सौंपी गई चुनाव की ये जिम्मेदारी, नाम से बनेगा स्विमिंग पूल


AKTU Exams Postponed: उत्तर प्रदेश की इस यूनिवर्सिटी ने स्थगित की सेमेस्टर परीक्षाएं, कक्षाएं होंगी ऑनलाइन संचालित, जानिए वजह