Kanpur Fire: कानपुर देहात के घर में लगी भीषण आग, पति-पत्नी समेत परिवार के 5 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर
कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में देर रात आग लगने से एक भीषण एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में पति और पत्नी समेत तीन बच्चे शामिल हैं.
Kanpur News: कानपुर देहात में शनिवार की देर रात एक बार फिर से दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है. यहां घर में अचानक आग भीषण आग लग गई. आग लगने की वजह से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की जलकर मौत हो गई. मरने वालों में पति और पत्नी के अलावा उनके तीन बच्चे भी शामिल हैं. आग इतनी भीषण थी कि लपटें देखकर सैकड़ों लोगों की भीड जुट गई और चारों ओर चीख पुकार मच गई.
कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के हारामऊ बंजारा डेरा के एक गांव में देर रात अचानक आग लगी. एक घर में भीषण आग ने दहशत फैला दी. देर रात करीब एक बजे आग लगने के पूरे गांव में मातम का माहौल बना दिया. शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में में ले लिया और घर में मौजूद एक परिवार के सात सदस्य इस आग में बुरी तरह फंस गए. आग ने इतना विकराल रूप धारण किया कि पति-पत्नी समेत तीन मासूम बच्चों की आग में जलकर मौत हो गई. किसी तरह से एक बुजुर्ग महिला और एक नवजात शिशु बाहर निकला जा सका.
पड़ोस के गांव में हो रही थी शादी
जिस वक्त घर में आग लगी उस वक्त पड़ोसी गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम था. उस कार्यक्रम में गांव के ज्यादातर लोग आमंत्रित थे. लेकिन इस घर से सिर्फ एक ही सदस्य वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था और बाकी 7 सदस्य घर में ही थे. सोते वक्त लगी आग ने किसी को भी बचने का मौका नहीं दिया. आग लगने की सूचना मिलने पर जबतक लोग पहुंचे और आग पर कापू पाना असंभव हो गया था.
आग की चपेट में आकर मरने वालों में 30 साल के सतीश, 25 साल की काजल और तीन मासूम बच्चे हैं. बच्चों की उम्र 7 साल, 5 साल और तीन साल बताई जा रही है. हालांकि बात में घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया. वहीं आग बुझाने के बाद आग में झुलसे हुए लोगों को जल्द जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.