Kanpur Dehat Case: परिवार के दो सदस्यों को सरकारी नौकरी, 1 करोड़ मुआवजा, 5 एकड़ भूमि पट्टा, डिप्टी CM ने जताई समहति
Deputy CM Brajesh Pathak: पीड़ित परिवार के रिश्तेदार ने कहा कि वह सरकार के आश्वासन से संतुष्ट हैं. उन्होंने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से बात की थी, यह बात वीडियो कॉलिंग के जरिए संपन्न हुई
Kanpur News: यूपी के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) जिले में अवैध अतिक्रमण की कार्रवाई पर एक परिवार की झोपड़ी में आग लग गई. यह आग अतिक्रमण हटाने गई टीम की मौजूदगी में लगी थी, जिसके बाद एक परिवार की मां और बेटी इस आग की चपेट में आकर काल के गाल में समा गई. इसके बाद प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. भारी-भरकम पुलिस फोर्स, पीएसी और कानपुर नगर से लेकर कानपुर देहात के तमाम पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी कानपुर देहात के इस गांव में तैनात हो गए.
दूसरी ओर विपक्ष भी इस घटना को सियासी दांव समझकर अपनी चाल चलता नजर आ रहा है. वहीं परिजनों ने प्रशासन के ऊपर आरोप लगाया कि प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण हटाने के साथ ही उनकी झोपड़ी में आग लगा दी और उस आग में उनके परिवार की पत्नी और बेटी जलकर खाक हो गई.
कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र गाइए मंडली गांव का यह अग्निकांड 24 घंटे के भीतर पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया, जहां एक और परिवार के दो सदस्यों की जलकर मौत हो गई वहीं पीड़ित परिवार ने शव का पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया. अब तो शासन से लेकर सरकार तक को कटघरे में खड़ा करके तमाम सवाल खड़े कर दिए कि अगर उन्हें समय रहते इंसाफ नहीं मिला तो वह अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.
मांगे पूरी होने पर संतुष्ट हुए परिजन
24 घंटे बीत जाने तक प्रशासन के हाथ पांव फूल गए लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद जब आला अधिकारियों ने पीड़ित परिवार की प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कराई तो परिवार उनकी बातों से संतुष्ट हो गया और जो परिवार मौत पर मांग कर रहा था उसकी मांग सरकार ने पूरा करने का वादा कर दिया. मुआवजे के तौर पर 1 करोड़, घर के दोनों बेटों को सरकारी नौकरी, 5 एकड़ भूमि का पट्टा देने की संतुष्टि पक्की कर दी जिसके बाद परिवार ने मृतकों का शव का अंतिम संस्कार करने और उसे ले जाने की इजाजत दे दी और प्रशासन ने राहत की सांस ली.
पीड़ित परिवार के रिश्तेदार ने कहा कि वह सरकार के आश्वासन से संतुष्ट हैं, उन्होंने उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से बात की थी, यह बात वीडियो कॉलिंग के जरिए संपन्न हुई और जो पीड़ित परिवार की मांग थी उसे सरकार ने संतुष्टि भरा जवाब देकर पीड़ित परिवार को संतुष्ट कर दिया हैं. पीड़ित परिवार के सदस्य का कहना है कि घर के दो सदस्यों को सरकारी नौकरी 1 करोड़ रुपए मुआवजा और 5 एकड़ भूमि पट्टे की भी उपमुख्यमंत्री ने सहमति जता दी है. साथ ही आश्वासन दिया गया है कि उनके परिजनों की मौत पर इंसाफ जरूर मिलेगा और दोषी लोगों पर कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें: Cow Love Day: योगी के मंत्री धर्मपाल सिंह ने मनाया 'काऊ लव डे', गायों के बीच दिखा अनोखा अंदाज