Kanpur Dehat Food Poisoning: कानपुर देहात में जन्माष्टमी का प्रसाद खाने के बाद फूड पॉइजनिंग से 40 बच्चे बीमार, इलाज जारी
Kanpur Dehat Food Poisoning: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एके सिंह ने बताया कि प्रसाद खाने से बच्चों के बीमार होने की जानकारी पर रसूलाबाद के सीएचसी अधीक्षक को भेजा गया था, जो बच्चों को देख रहे हैं.
Kanpur Dehat Food Poisoning: यूपी (UP) के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के रसूलाबाद थाना क्षेत्र (Rasulabad Police Station) में जन्माष्टमी (Janmashtami) का प्रसाद खाने के बाद फूड पॉइजनिंग से 40 बच्चे बीमार पड़ गए. पूरा मामला मिर्जापुर लकोठिया गांव का है, जहां जन्माष्टमी का प्रसाद खाने पर बच्चो में उल्टी, दस्त और पेट दर्द के लक्षण शुरू हो गए. इसके बाद सभी बच्चों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि मिर्जापुर लकोठिया गांव में जन्माष्टमी कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. कार्यक्रम के बाद प्रसाद वितरण किया गया था, जिसमें गांव के लोगों और बच्चों ने प्रसाद खाया था.
प्रसाद खाने के बाद सुबह 40 बच्चों ने उल्टी, दस्त और पेट दर्द की बात कही. हालत बिगड़ने पर करीब दर्जन भर लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसूलाबाद में उपचार के लिए भर्ती किया गया. वहीं दर्जन भर से अधिक का विषधन अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव भेजी गई, जो फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए लोगों की जानकारी जुटा रही है. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एके सिंह ने बताया कि प्रसाद खाने से बच्चों के बीमार होने की जानकारी पर रसूलाबाद के सीएचसी अधीक्षक को भेजा गया था, जो बच्चों को देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Watch: नोएडा में महिला ने गार्ड से की मारपीट, बिहार के गार्डस् को दी कहा अपशब्द, वीडियो वायरल
प्रसाद खाते ही बीमार पड़ने लगे बच्चे
वहीं इस पूरे मामले पर बीमार मरीजों के तीमारदार और परिवारजनों ने बताया कि उन्होंने देर रात कृष्ण जन्माष्टमी का प्रसाद खाया था, जिसमें पंजीरी और चरणामृत का वितरण किया गया था. कुछ ने देर रात में ही प्रसाद ग्रहण कर खा लिया था तो कुछ ने घर ले जाकर प्रसाद को रख लिया था और सुबह में उसे खाया. इसके बाद अचानक से प्रसाद खाने वालों में लगभग 40 से 50 की तादात में लोग बीमार पड़ गए.
ज्यादातर बच्चे खतरे से हैं बाहर
पेट में दर्द, दस्त और उल्टी जैसी समस्याएं बच्चों से लेकर बड़ों तक को होने लगीं, जिसके चलते आनन-फानन में लोग सरकारी और निजी अस्पतालों में भागने लगे. इस पूरे मामले में जिले के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि प्रसाद खाने से लोगों में दस्त और पेट दर्द की समस्या बढ़ गई थी, जिसके चलते उन्होंने तुरंत ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर भेजा और बीमारों का इलाज भी शुरू करा दिया. फिलहाल अधिकारियों के मुताबिक स्थिति सामान्य है और खतरे से ज्यादातर बच्चे बाहर हैं.
ये भी पढ़ें- Mathura News: बांके बिहारी मंदिर में हुई हादसे की होगी जांच, पूर्व DGP के नेतृत्व में कमेटी गठित