Kanpur Dehat Girl Ate Poison: कानपुर (Kanpur) देहात में लगातार महिला अपराध का बोलबाला नजर आ रहा है. अपराध पर अंकुश लगाने का दम भरने वाली पुलिस खुद ही आरोपों के घेरे में खड़ी दिख रही है. छात्रा के साथ लंबे समय से दबंग छेड़छाड़ कर रहे थे, कई बार शिकायत की भी गई लेकिन पुलिस ने आरोपियों का ही साथ दिया. पुलिस (Police) की कार्रवाई से त्रस्त होकर छात्रा ने जहर निगल लिया. ऐसे में अपराध पर अंकुश लगाने वाली पुलिस एक बार फिर से आरोपों के घेरे में खड़ी नजर आ रही है. 


नहीं हुई कार्रवाई 
मामला कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र का है जहां पर लंबे समय से बीए की छात्रा के साथ क्षेत्र का रहने वाला दबंग रामू मिश्रा आए दिन छेड़छाड़ और अश्लील टिप्पणियां करता था. छेड़छाड़ का विरोध छात्रा का परिवार लगातार कर रहा था लेकिन पुलिस में मजबूत पकड़ रखने रखने वाले रामू मिश्रा पर किसी का दबाव नहीं बना. छात्रा ने कई बार कानपुर देहात के राजपुर थाने में शिकायत भी की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. 


हाथ पर हाथ धरे बैठी रही पुलिस 
छात्रा के परिजनों की मानें तो उनके फोन पर भी रामू मिश्रा ने कई बार अश्लील बातें और गाली गलौज की. जिसका प्रमाण है कि, पीड़िता ने राजपुर थाने के कोतवाल कपिल दुबे, दारोगा अलनेश के साथ-साथ कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक को भी मोबाइल की रिकॉर्डिंग भेजी थी. बावजूद इसके पुलिस महिला अपराध की गंभीरता को नजरअंदाज करते हुए हाथ पर हाथ धरे बैठी रही. लिहाजा, नतीजा ये रहा कि छात्रा को जहर निगलना पड़ा. छात्रा अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है.  




खाकी पर लगे दाग को बचाने में जुटी पुलिस 
वहीं, इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी रविकांत की बात मानें तो वो इस पूरे मामले में छात्रा के साथ हुई घटना को आज की घटना है मान रहे हैं. उन्होंने इस बाबत 3 माह पूर्व से चली आ रही पीड़िता की शिकायत और पुलिस को दी गई जानकारी का जिक्र नहीं किया. पुलिस साफ तौर से खाकी पर लगे दाग को बचाने में लगी हुई है और छात्रा के जहर खाने के बाद पुलिस की ओर से आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने की बात कही जा रही है.


ये भी पढ़ें: 


Viral Video: गर्भपात के नाम पर झोलाछाप महिला डॉक्टर ने मांगे हजारों रुपये, वीडियो वायरल होने पर हरकत में आया प्रशासन


Barabanki News: लोगों को बीमारियों से बचाने के लिए शुरू हुआ अभियान, UP के स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मंत्री ने किया ये बड़ा दावा