UP: कानपुर देहात में महिला उत्पीड़न की जांच करने गई पुलिस टीम पर हमला, दो पुलिसकर्मी घायल
कानपुर देहात के रसूलाबाद में कल पुरुषों के एक समूह ने ईंटों और पत्थरों से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. इस हटना में एक सब इंस्पेक्टर और एक हेड कांस्टेबल घायल हो गए.

कानपुर: उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र में दहेज के लिए परेशान करने के एक मामले की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला हुआ है. हमले में दारोगा गजेंद्र पाल और सिपाही समर सिंह घायल हो गए हैं. दोनों का इलाज कानपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. तीन आरोपी लोगों को हिरासत में लिया गया है.
कानपुर रेंज के डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने कहा, "घायल पुलिसकर्मियों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं."
Kanpur Dehat: A sub inspector & a head constable were injured when a group of men attacked them with bricks & stones in Rasoolabad yesterday. "They have been admitted to a hospital. Several teams have been formed to nab the accused," said Preetinder Singh, DIG, Kanpur Range. pic.twitter.com/NDVo4FHE7g
— ANI UP (@ANINewsUP) March 21, 2021
एसपी केशव कुमार चौधरी ने कहा, 'एक महिला की शिकायत कॉल पर एक चौकी प्रभारी और एक कांस्टेबल जांच के लिए गए थे. वहां उनकी उसके ससुराल वालों के साथ बहस हो गई. इसके बाद महिला के ससुराल वालों ने उनपर पत्थर और ईंट से हमला कर दिया. आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.'
ये भी पढ़ें- कानपुर: जिला मुख्यालय में अधिकारियों की फायरिंग से मचा हड़कंप, एसपी ने दिए जांच के आदेश
शिवसेना का कटाक्ष, कहा- मंदिर में प्यासे मुसलमान बच्चे को पानी देने से इंकार, ये कैसा रामराज्य?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
