कानपुर देहात में बारिश की वजह से मकान गिरा, हादसे में दो व्यक्ति की मौत, पुलिस जांच में जुटी
UP News: कानपुर देहात में बारिश की कच्चे मकान गिर गए. इस घटना में दो लोगों की मलबे में दबकर मौत गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Kanpur Dehat News: बारिश कच्चे घरों की मिट्टी को नम और कमजोर कर रही है जिससे घरों की नीव से लेकर ऊपरी हिस्से बेहद कमजोर हो रहे हैं. कानपुर देहात जनपद के डेरापुर तहसील में दो अलग अलग कच्चे घर देर रात गिर गए. हादसा उस वक्त हुआ घर में मौजूद सब लोग सो रहे थे. तेज बारिश और आंधी ने दोनो घरों को मलबे में तब्दील कर दिया और उस मलबे में दबकर दो युवा काल के गले समा गए.
जानकारी के मुताबकि, जिले के डेरापुर के ग्राम अंतापुर और भूपतियापुर गांव में रहने वाले योगेश और संदीप की मलबे में दबने से मौत हो गई. दोनों ही गांव में बने कच्चे मकान में रह रहे थे. इस घर में रहने वालों को इस बात का अंदाजा नहीं थी की ये बारिश उनकी जिंदगी की आखिरी बारिश साबित होने वाली है. अचानक से देर रात बरसात और आंधी की आवाजों के बीच चीख पुकार मच गई. आसपास के लोग मकान के मलबे में दबे लोगों को निकालने के दौड़े और घायलों को मलबे से निकलकर अस्पताल पहुंचाया. इस घटना में 27 साल के संदीप और 28 साल के योगेश की मौत हो गई.
मामले में क्या बोली पुलिस?
योगेश और संदीप की मौत से दोनो गांवों में मातम पसरा है और जिम्मेदार खामोश है. पुलिस अधिकारियों की माने तो दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएए मूर्ती ने घायलों को इलाज के लिए निर्देशित किया है. प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराकर राहत देने की भी बात कही है. हालाकि तहसीलदार डेरापुर हादसे वाली जगह पर पहुंचे थे और घायलों समेत मृतकों की संख्या नोट कर शासन को रिपोर्ट देने की बात कह रहे हैं. इधर, कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में एक कच्चा मकान बारिश की वजह से गिर गया. हादसे में एक महिला की मौत हो गई.
ये भी पढे़ं: Kedarnath Yatra: केदारनाथ पैदल मार्ग पर रात के समय आवाजाही बंद, तेज बारिश के चलते प्रशासन ने लिया फैसला